9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बखरी में जमीन विवाद में हुई हत्या के मामले में सात पर केस दर्ज, पांच गिरफ्तार

नगर परिषद इलाके के मक्खाचक गांव में मारपीट में युवक की हुई मौत के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बखरी. नगर परिषद इलाके के मक्खाचक गांव में मारपीट में युवक की हुई मौत के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. परिजनों ने मामले में आवेदन देकर सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामले में पुलिस कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि विनोद साह एवं बिट्टू साह और अर्जुन साह के बीच पैतृक जमीन के बंटवारा को लेकर मारपीट हुई है. मारपीट के क्रम में विनोद साह के 18 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार पर लाठी से सर पर चोट लग गया था. जहां अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है.मारपीट में कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं. पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त पांच प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.जिनमें रामविलास साह के पुत्र अर्जुन कुमार,अर्जुन साह के पुत्र राजन कुमार व सूरज कुमार,अर्जुन साह की पत्नी मंजू देवी तथा अमरजीत कुमार की पत्नी विभा देवी को गिरफ्तार किया गया है.सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. इधर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा मामले में सात लोगों पर मारपीट करते हुए जान से मारने की आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था. जहां प्राथमिकी दर्ज करते हुए पांच को गिरफ्तार किया गया है. वही अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है. मालूम हो कि शुक्रवार को संपत्ति विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई थी. जिसके बाद इलाके में माहौल गर्म है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel