नावकोठी. इ- किसान भवन में प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं का पोषण भी-पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन बीडीओ चिरंजीव पांडे, सीओ सूरज कुमार और सीडीपीओ मोनिका रानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. सीडीपीओ श्री रानी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में आंगनवाड़ी सेविकाओं को अंदर क्षमता विकसित करने,शिक्षा को बढ़ावा देने,कुपोषण को कम करने,बच्चों के विकास में मदद करने,स्वस्थ आदतों को विकसित करने,खेल एवं पोषण संबंधी विभिन्न गतिविधियों को केंद्र पर सफलतापूर्वक करने एवं सतत विकास की निगरानी पर केंद्रित है. यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है.यह भारत सरकार की सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 योजना के तहत आता है.इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार का लक्ष्य है कि बच्चों को स्वस्थ और शिक्षित बनाया जा सके.इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका लालिमा कुमारी, सिंकी कुमारी, रिंटू कुमारी, रंजीता कुमारी, बीसी राजकुमार शर्मा सहित सेविका इंदु कुमारी, मीना कुमारी; शकीला बेगम,रोजी खातून, कमरून निशा बेग, मधुरानी, ममता कुमारी, चांदनी कुमारी, कंचन कुमारी, जीवछ कुमारी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है