गढ़पुरा. समस्तीपुर- खगड़िया रेल खंड के सोनमा प्राणपुर हॉल्ट के टिकट संवेदक का टेंडर समाप्त कर दिया गया. बताते चलें कि करीब दो महीना से संवेदक के द्वारा टिकट काउंटर खोलने में आनाकानी किया जा रहा था. इसके कारण इस हॉल्ट पर चढ़ने बाला रेल यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करना मजबूरी हो गया था. इसके कारण पूर्व में ग्रामीणों ने संवेदक के लापरवाही के खिलाफ बैठक कर रेलवे के वरीय अधिकारीयों को इससे अवगत करबाया था. इसी अलोक में समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक ने पत्र प्रेषित कर बखरी थाना क्षेत्र के बगरस निवासी सहदेव महतों के पुत्र दीपक कुमार का टिकट टेंडर समाप्त करते हुए फ्लैग से संबंधित प्रभार सभी सामग्री समेत वाणिज्य अधीक्षक हसनपुर रोड को अविलंब देने का निर्देश दिया है. बताते चलें कि पूर्व संवेदक दीपक कुमार के द्वारा जबतक सारा सामग्री और प्रभार नहीं दिया जाता है तबतक रेल यात्रियों को टिकट नहीं मिल सकेगा. इधर सोनमा पंचायत के मुखिया रामकरण पासवान ने बताया कि गुरुवार से वाणिज्य अधीक्षक हसनपुर रोड के द्वारा सोनमा प्राणपुर हॉल्ट पर नियमित टिकट काटा जायेगा. यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी. बताया गया कि तीन माह के अंदर फिर से टेंडर प्रक्रिया में डालकर नये संवेदक को टिकट काउंटर का टेंडर दिया जायेगा. भगतपुर रोड स्थित दो निजी क्लिनिकों की हुई जांच बलिया. जिलाधिकारी के द्वारा दिये गये लिखित आदेश के आलोक में बुधवार को बेगूसराय सिविल सर्जन के दिशा निर्देश पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार के नेतृत्व में बलिया में संचालित हो रहे निजी नर्सिंग होम की जांच की गयी. जिसे लेकर बलिया के विभिन्न जगहों पर संचालित हो रहे निजी क्लिनिक के संचालकों में हरकंप मच गया. जांच टीम में शामिल बलिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारी सह थानाध्यक्ष साक्षी कुमारी के द्वारा भगतपुर रोड स्थित दो निजी क्लिनिकों की जांच की गयी. जिसमें बेबी क्लिनिक एवं मानस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के नाम शामिल है. जांच के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर बुधवार को टीम गठित कर बलिया के दो निजी क्लीनिक का जांच किया गया. जिसमें भगतपुर रोड स्थित बेबी क्लिनिक एवं मानस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रशांत नगर का जांच किया गया. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान दोनों निजी क्लीनिक के संचालक क्लिनिक पर उपस्थित थे परंतु बेबी क्लीनिक में चिकित्सक मौजूद नहीं थे. उन्होंने कहा कि बिना चिकित्सक के ही क्लिनिक चल रहा था. इसके बारे में रिपोर्ट तैयार कर विभाग के वरीय अधिकारियों को भेजा जायेगा. विभाग के वरीय अधिकारी के निर्देश पर ही विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

