18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसडीओ ने मतगणना केंद्र को लेकर किया स्थल निरीक्षण

शुक्रवार को अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार ने बीडीओ एवं एपीएसएम काॅलेज व आरकेसी स्कूल का महाविद्यालय प्रबंधन डाॅ सुशील कुमार, एलएनएमयू छात्र संघ अध्यक्ष आलोक कुमार सहित अन्य कई उपस्थिति में अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान सामग्री, वाहन कोषांग, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस पार्टी को लेकर डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया.

बरौनी. शुक्रवार को अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार ने बीडीओ एवं एपीएसएम काॅलेज व आरकेसी स्कूल का महाविद्यालय प्रबंधन डाॅ सुशील कुमार, एलएनएमयू छात्र संघ अध्यक्ष आलोक कुमार सहित अन्य कई उपस्थिति में अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान सामग्री, वाहन कोषांग, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस पार्टी को लेकर डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया और उपस्थित पदाधिकारी को इस बेहद संवेदनशील कार्य को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डिस्पैच सेंटर निरीक्षण के दौरान एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एपीएसएम काॅलेज बरौनी में तेघड़ा विधानसभा के मतदान सामग्री, वाहन कोषांग, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ संबंधित विधानसभा के सभी बूथों पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सामग्री पहुंचाने और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि तेघड़ा विधानसभा का बज्रगृह और मतगणना केंद्र भी एपीएसएम काॅलेज ही रहेगा. जिसको लेकर सुरक्षा सुविधा एवं मतदान कार्य से लेकर मतगणना कार्य तक चुनावी प्रक्रिया में कार्य करने वाले पदाधिकारी, मतदान कर्मी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसकी सम्पूर्ण जबाबदेही अनुमंडल प्रशासन की है. जिसके लिए यह निरीक्षण कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण है. वहीं उन्होंने बताया कि तेघड़ा विधानसभा की तरह ही आरकेसी महाविद्यालय बरौनी में बछवाड़ा विधान का डिस्पैच सेंटर, बज्रगृह और मतगणना केंद्र बनाया जायेगा. जिसकी व्यवस्था और तैयारी शुरू कर दी गई है. डिस्पैच सेंटर में बुथ के हिसाब से अलग-अलग काउंटर, पंडाल में मतदान कार्य में लगने वाले कर्मी के बैठने की व्यवस्था, अलग से वाहन कोषांग प्रत्येक दो तीन बुथ के हिसाब से एवं मतदाता सामग्री से लेकर बुथ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकरी और पुलिस बल की तैनाती डिस्पैच सेंटर से ही होगा. मतदान के दिन सेक्टर के अनुसार पुलिस पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट अलर्ट मोड पर सभी बूथों पर राउंडअप में रहेंगे.

डिस्पैच सेंटर को लेकर बनाया जायेगा चेकपोस्ट

तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार ने बताया मतदान कार्य को लेकर फुलवड़िया एवं गढ़हरा थाना पुलिस अलर्ट मोड पर रहेगी. वाटिका चौक, बस स्टैंड, एपीएसएम काॅलेज सहित अन्य चिन्हित मार्ग एवं प्रमुख चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुलिस बल की तैनाती रहेगी. जरूरत पड़ने पर संवेदनशील जगहों की बैरिकेडिंग भी जाएगी. डिस्पैच सेंटर रूट वाटिका चौक से राजवाड़ा गुमती के बीच कोल बोर्ड को अतिसंवेदनशील जगहों की श्रेणी में रखा गया है. इस रूट में बिना परमिशन के किसी प्रकार का दो पहिया, चार पहिया व अन्य वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा. एसडीओ तेघड़ा खुद मोनिटरिंग करेंगे और अनुमंडल प्रशासन हाई अलर्ट पर रहेगी. दोनों डिस्पैच सेंटर पर मतदान कर्मी की सुविधा के लिए लगातार बूथ अनुसार उदघोषणा की जायेगी. डिस्पैच सेंटर में कार्य करने वाले लोगों व मतदान सामग्री कलेक्ट करने वाले मतदान कर्मी की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जायेगा. एवं उक्त दोनों सेंटर पर लाइटिंग, पेयजल, शौचालय, पंडाल, कुर्सी की समुचित व्यवस्था रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel