18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्काॅर्पियो ने इ-रिक्शा में मारी टक्कर, चार लोग घायल, दो की हालत गंभीर

फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत अवध तिरहुत रोड से बगराहाडीह जाने वाले मुख्य सड़क में स्कार्पियो को टक्कर में ईरिक्शा सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

बरौनी. फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत अवध तिरहुत रोड से बगराहाडीह जाने वाले मुख्य सड़क में स्कार्पियो को टक्कर में ईरिक्शा सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना बुधवार की शाम फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत बगराहाडीह रोड पुरानी बिजली ऑफिस के पास की बताई जा रही है. घायल की पहचान फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद बरौनी के वार्ड तीन गाछी टोला निवासी मुन्नी देवी, सोहित कुमार, जुली कुमारी एवं रामप्रवेश राय के रूप में किया गया है. सभी घायल एक परिवार और एक ही टोला के बताये जा रहे हैं. घटना के संबंध में स्थानीय समाजसेवी विजय मेहता ने बताया कि बुधवार की शाम सभी गढ़पुरा बाबा हरिगिरीधाम मंदिर में पूजा अर्चना कर घर लौट रहे थे इसी क्रम में बगराहाडीह रोड में पुराना बिजली ऑफिस से तेज गति से निकलते काले रंग के स्कार्पियो सवार ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी. इस घटना में ई रिक्शा तीन पलटी खाकर सड़क किनारे रूका. जिसपर सवार लगभग चार की संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बरौनी लाइफ लाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक महिला मुन्नी देवी और ई रिक्शा चालक सोहित कुमार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. जिसमें घायल मुन्नी देवी के आंख के नीचे गंभीर चोट है तो वहीं सोहित कुमार का पैर फ्रेक्चर हो गया है. बांकी दो लोगों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. वहीं लोगों ने बताया कि सड़क दुर्घटना को अंजाम देकर स्कार्पियो चालक वाहन लेकर फरार हो गया. वहीं इस घटना में इ-रिक्शा भी बड़ी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं फुलवड़िया थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel