खोदावंदपुर. खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायतों में शुक्रवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया. आगत अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया. इस मौके पर बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी एवं खोदावन्दपुर पंचायत के पंचायत भवन परिसर में आयोजित किसान चौपाल में कृषकों को वैज्ञानिक कृषि प्रद्धति के गुर सिखाए गये. जिसमें डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा से आये वैज्ञानिक डॉ के प्रसाद, डॉ आशीष नारायण, इ. सुदर्शन प्रसाद, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण रीमा कुमारी, सहायक निर्देशक कृषि यंत्रीकरण न्यूटन, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी गौरव कुमार, प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुमन कुमार सुरेंद्र, कृषि समन्वयक रंजय कुमार, मनोरंजन कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रजनी रानी, सहायक तकनीकी प्रबंधक मणिमेशानंद, किसान सलाहकार, जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों की संख्या में कृषक मौजूद थे, जहां उन्हें विभिन्न तरह के कृषि योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ वैज्ञानिक विधि से उन्नत खेती, उन्नत तकनीक विषय पर विस्तृत चर्चा की गयी तथा किसानों के समस्याओं का समाधान भी वैज्ञानिकों द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है