नावकोठी. प्रखंड के सभी प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षित शनिवार का आयोजन किया गया. फोकल शिक्षक ने बताया कि बिहार राज्य भूकम्प प्रवण राज्य है.हमारे 8 ज़िले भूकम्प के सर्वाधिक खतरनाक जोन 5 तथा शेष ज़िले 4 एवं 3 में आते हैं. सुपौल एवं मधुबनी ज़िले का सम्पूर्ण हिस्सा जोन 5 के अंतर्गत आता है.जोन 3 में आने वाले ज़िले हैं बक्सर, कैमूर, अरवल, औरंगाबाद एवं गया है. राज्य में 1934 में बड़े भूकम्प की घटनाएं हुईं थीं, जिसमें जानमाल की भारी क्षति हुई थी.इस सिलसिले में स्कूली बच्चों को भूकम्प आने पर बचाव हेतु कुछ महत्त्वपूर्ण बातों पर अमल करने का आह्वान किया गया.इस दौरान झुको, ढको और पकड़ो का अभ्यास लगातार जारी रखने की अपील की गयी. भूकंप के दौरान भगदड़ नहीं मचाना, संयम से काम लेना चाहिए. भूकम्प के समय सीढ़ी का और लिफ्ट का इस्तेमाल कभी नहीं किया जाय. साथ ही पुल भी पार नहीं किया जाना चाहिए. हमेशा खुले मैदान की तरफ़ भागें जर्जर मकान, बिजली और टेलिफोन के खंभे, पेड़ तथा ऊंचे भवनों से हमेशा दूर रहें.घायलों की सहायता करते हुए तुरंत अस्पताल भेजने की तैयारी करनी चाहिए. मौके पर हेडमास्टर शंभू महतो,मंटून महतो, संजीत कुमार महतो,रणधीर कुमार,ललन कुमार, इंदु कुमारी, कन्हैया कुमार, धर्मशील कुमार, हरिहर सहनी, सिकंदर सहनी, देवेंद्र कुमार पासवान, प्रवीण कुमार ,आभा कमारी सहित अन्य सहायक शिक्षक-शिक्षिका एवं स्कूली बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

