13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बखरी गोशाला मेले में स्कूली बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर सबका मन मोहा

बखरी स्थित श्री श्रीकृष्ण गौशाला प्रांगण में गोपाष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन महिला एवं पुरुष पहलवानों के बीच भव्य दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

बखरी. बखरी स्थित श्री श्रीकृष्ण गौशाला प्रांगण में गोपाष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन महिला एवं पुरुष पहलवानों के बीच भव्य दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दंगल में बिहार समेत उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों के नामचीन पहलवानों ने अपनी दमखम और कुश्ती कला का शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में कुल 29 जोड़ी महिला एवं पुरुष पहलवानों ने भाग लिया. मुकाबले काफी रोमांचक और दर्शकों को रोमांचित करने वाले रहे. मुख्य मुकाबले जूही बेगूसराय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रियंका झारखंड को पराजित किया. सुधीर टीकापुर ने मालखान कानपुर को पछाड़ा.सैफ अली परौरा ने सोनू गोरखपुर को बेहतरीन दांव-पेंच दिखाते हुए मात दी. नौशाद बनारस ने एक जोरदार मुकाबले में लाला कानपुर को परास्त किया. इससे पहले गुरुवार की देर संध्या स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए.जिसका उदघाटन पूर्व मुख्य पार्षद कुमारी संगीता राय,मनोरंजन वर्मा,गौशाला सचिव कैलाश अग्रवाल,कुश्ती संयोजक दिलीप केसरी एवं अन्य अतिथियों ने फीता काट कर किया.तत्पश्चात लक्ष्मी ग्रुप के द्वारा देवा श्री गणेशाय गीत पर बेहतरीन डांस कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.इसके अलावा प्रिया कुमारी,अंजलि भारती,वैद्यनाथ केशरी,आदर्श सुमन,आयुषी कुमारी,अधिश्री,खुशी कुमारी, गुंजन कुमार,अनुष्का राज ग्रुप,प्रज्ञा व आरवी ग्रुप,दिव्या कुमारी,तेजस्विनी एवं अंजलि व गुंजन ग्रुप के छात्र छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति दी है. कार्यक्रम में मेला संयोजक सहित गौशाला कमिटी एवं भूमिदाता के वंशज को माला व चादर पहनाकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता गौरव कुमार, प्रेम किशन मन्नू,पवन कुमार सुमन कर रहे थे.वही सहयोगी के रूप में विकाश कुमार,मनीष आरएसएस,अनुराग केसरी आदि लगे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel