21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

begusarai news : समस्तीपुर ने जीडी काॅलेज को एक-शून्य, तो मधुबनी ने पटोरी को चार-शून्य से हराया

begusarai news : अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाड़ियों ने दिखाया हौसला

begusarai news : बरौनी. एपीएसएम कॉलेज बरौनी के नेतृत्व में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता पुरुष 2025-26 का शुभारंभ यमुना भगत स्टेडियम बरौनी खेल गांव में हुआ.

उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि एसडीएम तेघड़ा राकेश कुमार, एपीएसएम कॉलेज प्राचार्य डाॅ मुकेश कुमार, डाॅ सुशील कुमार एवं एलएनएमयू छात्र संघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से दोनों टीम के खिलाड़ी से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल टूर्नामेंट का विधिवत शुरुआत किया. उद्घाटन सत्र का पहला मैच एमएमटी मधुबनी और एएनडी काॅलेज समस्तीपुर के बीच खेला गया. बेहद रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों शानदार खेल का प्रदर्शन किया और दोनों ही टीम मैच समाप्ति तक कोई गोल नहीं कर सकी. इसके बाद निर्णायक मंडली के निर्देश पर पेनाल्टी शूट आउट से मैच का फैसला हुआ, जिसमें मधुबनी की टीम ने पटोरी को 4-2 से हराया. वहीं दूसरे सत्र का मैच समस्तीपुर और जीडी काॅलेज बेगूसराय के बीच खेला गया. इस मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए समस्तीपुर की टीम ने जीडी काॅलेज को 1-0 से हराया. इससे पहले अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत किया गया और अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया.

तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में आठ महाविद्यालय ले रहे भाग

बताते चलें कि तीन दिवसीय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता पुरुष 2025 – 26 जो 15 से 17 दिसंबर तक चलेगा. इस टूर्नामेंट में एलएनएमयू की कुल आठ महाविद्यालयों के फुटबॉल टीम भाग ले रही है. उक्त कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की ओर से मनीष राज तकनीकी पर्यवेक्षक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. आयोजन समिति के सदस्यों में संजीव कुमार मुन्ना, मो दानिश, राहुल कुमार, अशोक कुमार झा एवं अमित कुमार अहम भूमिका रही. वहीं महाविद्यालय आयोजन समिति को सहयोग करने में स्थानीय स्टेडियम प्रबंधक संजीव कुमार की उल्लेखनीय भूमिका रही. इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से डॉ सुशील कुमार, डॉ श्रवण कुमार, डॉ मोहन कुमार, चंदन कुमार, आदि सैकड़ों की संख्या में खेलप्रेमी मैदान पर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel