बरौनी. पूर्व मध्य रेल सोनपुर रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट देव ज्योति चटर्जी ने बरौनी पोस्ट निर्धारित कार्यक्रम के तहत बरौनी पोस्ट का निरीक्षण किया. कमांडेंट के निरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बरौनी जंक्शन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर लोकेश साव के नेतृत्व में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था देखी गयी. निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कमांडेंट ने बरौनी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 04 पर स्थित आरपीएफ पोस्ट, स्टेशन के बाहर रेल परिसर आरपीएफ बैरक, डॉग स्क्वायड एवं मालखाना आदि का सघन निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आरपीएफ पुलिस बल की समस्याओं को भी सुना और उपस्थित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने कहा रेल यात्रियों की सुरक्षा और रेल परिसर में अपराध नियंत्रण हमारी प्राथमिकता है और इस दिशा में हम किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं कर सकते. कमांडेंट ने जवानों को ट्रेन एस्कॉर्ट में सतर्कता बरतने, यात्रियों के सामानों की चोरी और सफर के दौरान छिनतई की घटना पर अंकुश लगाने के लिए जीआरपी एवं सिविल पुलिस से सामंजस्य स्थापित कर अपराध नियंत्रण करने को लेकर कार्रवाई की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

