29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जच्चा-बच्चा की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

शहर के सृजन नर्सिंग होम में प्रसव कराने आयी महिला के ऑपरेशन के दौरान पहले बच्चे की मौत हो गयी, इसके बाद महिला की भी मौत हो गई.

बेगूसराय. शहर के सृजन नर्सिंग होम में प्रसव कराने आयी महिला के ऑपरेशन के दौरान पहले बच्चे की मौत हो गयी, इसके बाद महिला की भी मौत हो गई. जच्चा-बच्चा की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के डाकबंगला रोड स्थित सृजन नर्सिंग होम की है. मृतका दीपा राय लोहियानगर की निवासी है. लोहियानगर शिक्षक कुमार गुलशन ने अपनी शिक्षिका पत्नी दीपा राय को सोमवार की दोपहर प्रसव के लिए सृजन नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. परिजनों का आरोप है कि इमरजेंसी फीस लेकर 2 घंटे के बाद इलाज शुरू किया गया. कहा गया कि नार्मल डिलीवरी होगी. कुछ देर बाद कहा गया कि बच्चे की हालत गंभीर है, इसके कारण ऑपरेशन करना होगा. ऑपरेशन किया गया तो नवजात की मौत हो गई. फिर कुछ देर के बाद महिला की हालत गंभीर बताकर ब्लड लाने के लिए कहा गया. परिजन जब ब्लड लेने के लिए गए तो बिना परिजनों को बताए बगैर महिला को पास के अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वहां से बताया गया कि महिला की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि इलाज में पूरी तरह से लापरवाही बरती गई. डॉक्टर ने नर्स के भरोसे महिला को छोड़ दिया, जिससे जच्चा- बच्चा की मौत हुई है. इसके बाद परिजन हंगामा मचाने लगे तो डॉक्टर फरार हो गया तथा नगर थाना की पुलिस को हंगामा की सूचना दे दिया. मौत और हंगामा की सूचना पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. इस बीच प्राथमिकी के लिए आवेदन लिख रहे पति को अस्पताल का कर्मी इलाज के लिए जमा किए गए रुपया वापस करने की बात करने लगा. इससे परिजन और आक्रोशित हो गए तथा जमकर हंगामा हुआ. इधर, अस्पताल में कार्टन में बंद नवजात की लाश देखकर लोग अचंभित थे. फिलहाल पुलिस ने देर रात दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया तथा आवेदन के आधार पर उचित कार्रवाई का आश्वासन लेकर लोगों को शांत कराया है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

कुमार गुलशन की पत्नी को प्रसव के लिए सृजन नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. जहां जच्चा बच्चा की मौत हो गई है, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजन जो भी लिखित आवेदन देंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

अरुण कुमार, थानाध्यक्ष, नगर थाना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel