बेगूसराय. जिले में रेड क्रॉस सोसाइटी, बेगूसराय द्वारा लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. रेड क्रॉस सोसाइटी बेगूसराय द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने के उद्देश्य से राहत वितरण कार्यक्रम अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया. यह पहल बाढ़ से प्रभावित लोगों तक आवश्यक सहायता पहुंचाने और उनके जीवन-यापन को सुचारू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी एवं अध्यक्ष, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी तुषार सिंगला ने हरी झंडी दिखाकर राहत सामग्री से भरी गाड़ी की खेप को रवाना किया. इस खेप में खाद्य सामग्री, स्वच्छ पेयजल, दवाइयां एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं. जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर प्रभावित परिवारों तक पहुंचाया जाएगा. जिला पदाधिकारी ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. रेड क्रॉस सोसाइटी एवं जिला प्रशासन मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि बाढ़ से प्रभावित प्रत्येक परिवारों को सहायता पहुंचाई जा सके.उन्होंने कहा कि राहत कार्य निरंतर एवं चरणबद्ध तरीके से चलाए जाएंगे और ज़रूरतमंद परिवारों तक शीघ्र सहायता पहुँचाई जाएगी. इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी, सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

