बछवाड़ा.
थाना क्षेत्र के चमथा तीन पंचायत में सोमवार कि सुबह खाना बनाने के दौरान आग लगने की घटना से इलाके में कोलाहल मच गया. आस परोस के सभी लोग आग बुझाने की कोशिश करने लगे. खाना बनाने के क्रम में लगी आग से कुल तीन परिवार का घर जल कर राख हो गया. आगलगी की घटना में फंसे सभी लोगों को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. पीड़ित, सूरज पासवान, सुबोध पासवान, प्रमोद पासवान ने बताया कि हम लोग सुबह सुबह अपने खेत निकल गये थे. ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि हम लोगों के घर में आग लग गयी है. जिसके पश्चात हम लोग भागे भागे अपने घर पहुंचे, तो देखा आग पूरी तरह हम लोगों के घरों में फैल चुका है. आग की लपटे इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था. ग्रामीणों के सहयोग से पंपसेट चलाकर आग पर काबू पाया गया. जब तक आग को बुझाया जाता तब तक घर में रखे, कपड़ा, बर्तन, अनाज, कागजात, नगद रुपया समेत लाखो की संपति जलकर राख हो गया. वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीण शशि कुमार भूषण, मुकेश यादव, दीपू पासवान, जसवंत राय ने स्थानीय प्रशासन से अग्नि पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग किया. पूर्व विधायक के बेटे पर गोलाबारी, आरोपितधरायाबेगूसराय.
आपसी विवाद में एक बदमाश ने पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह के बेटे राहुल कुमार पर गोली चला दिया. इसके बाद विधायक के अंगरक्षक एवं अन्य लोगों ने आरोपित को पकड़ लिया. पकड़े गये आरोपित की पहचान रतनपुर थाना क्षेत्र के चट्टी रोड निवासी बादल कुमार के रूप में हुई है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व विधायक के बेटे राहुल कुमार ने बादल को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है. उसके पास से एक देसी कट्टा और दो खोखा मिला है. पुलिस आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है