साहेबपुरकमाल. प्रखंड क्षेत्र के सनहा पूर्वी पंचायत में सरपंच सह मंडल उपाध्यक्ष रणवीर सिंह के दरबाजे पर शनिवार को भाजपा साहेबपुरकमाल पश्चिम मंडल का बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुनील जायशवाल ने किया.इस अवसर पर विधान सभा प्रभारी राकेश रौशन ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधान मंत्री बने है तब से देश मे विकास की गंगा बहने लगी है.प्रधान मंत्री ने आयुष्मान कार्ड के जरिये गरीबों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की है.देश में सड़कों ,रेल लाइनों और पुलों का जाल बिछ रहा है.उन्होंने बूथ जीतो चुनाव जीतो का मूलमंत्र देते हुए कहा कि हमारा बूथ सबसे मजबूत होना जरूरी है.उन्होंने कहा की आगामी विधान सभा चुनाव में एन डी ए की जीत सुनिश्चित हो इसके लिए बूथ स्तर के तमाम कार्यकर्ता पूरी ताकत लगा दें.विधान सभा संयोजक जनार्दन पटेल ने बूथ सशक्तिकरण के लिए प्रत्येक मतदाता से सम्पर्क कर उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना से अवगत कराने,छूटे हुए मतदाता का नाम जुड़वाने और फर्जी मतदाता को चिन्हित कर उसे मतदाता सूची से डिलीट करवाने का भी सुझाव दिया.कार्यशाला में पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र झा,सुरेंद्र यादव, रणबीर सिंह,भूषण शर्मा,राजेश अम्बष्ट,ज्योति प्रताप सिंह,चंद्र भूषण पोद्दार,राम चन्द्र सिंह,कृष्णदेव पासवान,कामनी देवी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

