14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीआइजी ने थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा

बेगूसराय के डीआइजी आशीष भारती ने जनता से मिली शिकायत के बाद सिंघौल थानाध्यक्ष अमित कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है.

बेगूसराय. बेगूसराय के डीआइजी आशीष भारती ने जनता से मिली शिकायत के बाद सिंघौल थानाध्यक्ष अमित कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार लाइन हाजिर करते हुए सिंघौल थानाध्यक्ष पर विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी. वहीं दूसरी ओर पुलिस उप महानिरीक्षक बेगूसराय द्वारा कार्यालय में बेगूसराय क्षेत्र के दोनों बेगूसराय एवं खगड़िया जिला के सभी अंचल पुलिस निरीक्षक तथा पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी. समीक्षा के क्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक बेगूसराय ने सभी पदाधिकारियों को अपराध नियंत्रण, अनुसंधान नियंत्रण, वारंट,इश्तेहार, कुर्की का निष्पादन, बीएननएसएस की धारा 107 के तहत कार्रवाई करने, सीसीए की धारा 3 एवं 12 के अंतर्गत कार्रवाई करने, कांडों का त्वरित निष्पादन करने, संपतिमूलक अपराध का नियंत्रण, अपराधियों की गिरफ्तारी एवं कांड निष्पादन तथा अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिया. मारपीट के दो आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे, भेजे गये जेल

चेरियाबरियारपुर. मारपीट मामले में दर्ज मंझौल थाना कांड संख्या 27/25 में मंझौल थाना पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उक्त बाबत मंझौल थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि मंझौल पंचायत 01 के वार्ड नंबर 03 निवासी रामविलास शर्मा के पुत्र संदीप शर्मा एवं अरुण शर्मा के पुत्र दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया दर्ज एफआइआर में पीड़ित नीतीश कुमार ने बताया है कि पहले उसके दुकान पर गिरफ्तार अभियुक्तों के भाइयों द्वारा गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गयी. इसके पश्चात घर पहुंचने नामजद अभियुक्तों ने हरवे-हथियार से लैस होकर पीड़ित के घर धावा बोल दिया. इस दौरान पीड़ित के माता-पिता एवं भाई के साथ जबरदस्त मारपीट की गयी. वहीं स्थानीय लोगों ने 112 नंबर की पुलिस को मार-पीट की घटनाक्रम के संबंध में दूरभाष पर सूचना दिया. सूचना पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने सभी जख्मियों को उठाकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया. वहीं पीड़ित के द्वारा दर्ज कराए गए एफआइआर में 08 लोगों को नामजद किया गया है. जिसमें से दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तारी के बाद दोनों नामजद अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा के लिए न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है. जबकि अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel