बेगूसराय. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 के मद्देनजर बेगूसराय जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों बेगूसराय, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, चेरियाबरियारपुर, बखरी एवं साहेबपुरकमाल में निर्वाची पदाधिकारी, सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य आगामी मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराना था. सभी क्षेत्रों में पदाधिकारियों एवं बलों ने प्रमुख मार्गों, बाजारों और संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च कर मतदाताओं को यह भरोसा दिलाया कि प्रशासन पूरी तरह सजग और तैयार है. फ्लैग मार्च के दौरान निर्वाची पदाधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार लगातार फ्लैग मार्च, एरिया डोमिनेशन और सुरक्षा समीक्षा की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके. मौके पर सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे. उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. फ्लैग मार्च का आयोजन यह संदेश देने के उद्देश्य से किया गया कि प्रत्येक मतदाता निर्भीक होकर मतदान केंद्र पहुंचे और स्वतंत्र रूप से अपना मताधिकार का प्रयोग करें. प्रशासन द्वारा जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है तथा आगामी दिनों में भी इसी तरह के फ्लैग मार्च एवं जनसंपर्क कार्यक्रम जारी रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

