20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकरीद के दिन सभी मस्जिदों में रहेगी पुलिस बलों की तैनाती : एसडीओ

आगामी ईद उल जोहा को प्रेम, सद्भाव व शांति वातावरण में मनाने के उद्देश्य से शनिवार को एसडीओ सुश्री तरणीजा की अध्यक्षता में प्रखंड परिसर स्थित सभागार भवन में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

बलिया. आगामी ईद उल जोहा को प्रेम, सद्भाव व शांति वातावरण में मनाने के उद्देश्य से शनिवार को एसडीओ सुश्री तरणीजा की अध्यक्षता में प्रखंड परिसर स्थित सभागार भवन में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में एसडीओ सुश्री तरणीजा ने शांति समिति के सदस्यों से अनुरोध किया कि बकरीद शांतिपूर्ण मनायें. उन्होंने कहा कि बकरीद पर्व के दिन नमाज के वक्त सभी मस्जिद व ईदगाहों पर पुलिस बल के साथ- साथ दंडाधिकारी भी तैनात रहेंगे. ताकि सौहार्दपूर्ण वातावरण में नमाज अदा की जा सके. एसडीओ ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि कुर्बानी की प्रक्रिया पर्दे में करें. ताकि इससे किसी को परेशानी ना हो. बैठक में डीएसपी नेहा कुमारी ने शांति समिति के सदस्यों से अनुरोध किया कि वह सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के विवादास्पद पोस्ट, अफवाह फैलाने वाले मैसेज करने वाले पर पैनी नजर रखेगें. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने तथा अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के बारे में प्रशासन को सूचित करने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने पर उन्हें चिन्हित करते हुये नामजद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बैठक में सीओ रवि कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, नगर परिषद के मुख्य पार्षद मो जमाल उद्दीन, उप प्रमुख सच्चितानंद पासवान, जदयू जिला महासचिव मृत्युंजय कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश रौशन उर्फ़ मुन्ना, साहेबपुर राजद प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर चंद्रवंशी, जदयू नेता ब्रजकिशोर मेहता, कांग्रेस नेता राकेश सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य शिवजी सिंह, डंडारी राजद प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत सहनी, साहेबपुर कमाल जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभू शरण कर्मशील, वार्ड पार्षद मो जावेद अख्तर, कुंदन रस्तोगी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel