10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब बनाने की 1000 लीटर कच्ची सामग्री को पुलिस ने किया नष्ट

शुक्रवार को डंडारी थानाध्यक्ष विवेक कुमार के नेतृत्व में शराब के खिलाफ पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया.

डंडारी. शुक्रवार को डंडारी थानाध्यक्ष विवेक कुमार के नेतृत्व में शराब के खिलाफ पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान सिसौनी, बलहा आदि स्थानों पर गंडक नदी दियारा के झाड़ियां में चलाये गये सर्च अभियान में 1000 लीटर से अधिक देसी शराब बनाने के लिए रखी गयी कच्ची सामग्री बरामद किया गया. जिसे मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया मालूम हो कि थाना क्षेत्र में बिहार शराबबंदी के बाद शासन – प्रशासन द्वारा शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद भी देसी शराब का कारोबार थम नहीं रहा है. थाना क्षेत्र में पुलिस लगातार कार्रवाई करते हुए इसका उद्भेदन भी कर रही है. शराब धंधेबाज और शराब बनाने वाले पकड़े भी जा रहे हैं. इसी कड़ी में गंडक नदी के दियरा क्षेत्र में पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गयी है. जिसमें थानाध्यक्ष विवेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने यह कार्रवाई सिसौनी एवं बलहा नदी दियारा इलाके में की है. जहां नदी किनारे झाड़ियों में शराब बनाने के लिए तैयार किए गए देसी शराब की भट्टी एवं देसी शराब बनाने की कच्ची सामग्री को विनष्ट कर दिया गया है. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि डंडारी थाना क्षेत्र से सटे गंडक नदी दियरा क्षेत्र की सीमा खगड़िया जिले से सटती है. जिसका फायदा खगड़िया जिला के शराब धंधेबाज उठा रहे हैं, जो अक्सर बेगूसराय जिले के इलाके में अपना कारोबार फैलाते हैं. जब तक स्थानीय पुलिस कार्रवाई करती है तब तक धंधेबाज नाव से खगड़िया सीमा में दाखिल होकर भागने में सफल हो जाते हैं. आवश्यकता है ज्वाइंट आपरेशन चलाने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel