21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुसुमहौत में बनेगा पीएम मित्र पार्क, 1491 एकड़ जमीन चिह्नित

सदर प्रखंड की कुसुमहौत में पीएम मित्र पार्क योजना के लिए डीएम तुषार सिंगला ने उद्योग विभाग के सचिव को प्रस्ताव भेजा है.

बेगूसराय. सदर प्रखंड की कुसुमहौत में पीएम मित्र पार्क योजना के लिए डीएम तुषार सिंगला ने उद्योग विभाग के सचिव को प्रस्ताव भेजा है. इसके लिये कुल 1,491 एकड़ जमीन चिह्नित कर लिया गया है. ज्ञात हो कि, बेगूसराय जिला बिहार का एक प्रमुख औद्योगिक शहर है. यहां पर आइओसीएल, एनटीपीसी, एचयूआरएल, सुधा डेयरी, पेप्सी आदि जैसी बड़ी औद्योगिक इकाई स्थापित है. औद्योगिक नगरी होने के कारण बेगूसराय जिले में वस्त्र उद्योग के विस्तार एवं विकास की प्रबल संभावना है. प्रस्तावित भूमि अगर पीएम मित्र पार्क योजना अंतर्गत आता है, तो लाखों लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप में रोजगार मिलेगा. बिहार में सतत् औद्योगीकरण एवं नवाचार को बढ़ावा मिलेगा.

डीएम ने उद्योग विभाग को भेजा प्रस्ताव

साथ ही वस्त्र के क्षेत्र में एफडीआइ एवं स्थानीय निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा. भेजे गए प्रस्ताव में उल्लेखनीय है कि उपरोक्त चिन्हित जमीन बेगूसराय मुख्यालय एवं राष्ट्रीय राजमार्ग- 31 के समीप है. साथ ही प्रस्तावित पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे भी उपरोक्त चिन्हित जमीन के पास है. बेगूसराय, बरौनी एवं लखमिनियां रेलवे स्टेशन भी चिन्हित जमीन के समीप है. प्रस्तावित भूमि पर पहुंच पथ अच्छी होने के साथ-साथ ट्रांसपोर्टेशन में भी काफी सुविधा रहेगी. बेगूसराय जिले में औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिये सदर प्रखंड अंतर्गत 991 एकड़ रैयती भूमि चिन्हित करते हुए प्रस्ताव उद्योग विभाग एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अथॉरिटी, बिहार पटना को भेजा गया है. साथ ही भेजे गए पत्र में स्पष्ट तौर पर लिखा गया है की प्रस्तावित भूमि के पास 500 एकड़ अतिरिक्त भूमि भी उपलब्ध है, जिसे भी आवश्कता अनुसार अधिग्रहण करने संबंधित प्रस्ताव भेजा गया है. जिला प्रशासन बेगूसराय द्वारा पीएम मित्र पार्क योजना के लिये लगभग 1,500 एकड़ जमीन उपलब्ध कराते हुए उद्योग विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है जो योजना के मानक के अनुरूप है.

क्या है पीएम मित्र पार्क योजनापीएम मित्र योजना का पूरा नाम पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल है. यह भारत सरकार की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को ग्लोबल बनाने की महत्वकांक्षी योजना है, जो एकीकृत टेक्सटाइल पार्क पर केंद्रित है. इसका उद्देश्य देश में एकीकृत, विशाल और आधुनिक कपड़ा उद्योग ढांचे की स्थापना करना है. पीएम मित्र पार्क विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा. इस योजना का उद्देश्य फार्म से फाइबर से फैब्रिक से फैशन से फॉरेन तक की पूरी वैल्यू चेन को एक ही जगह पर लाना और वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel