बेगूसराय. कांग्रेस पार्टी की सांगठनिक अभियान के तहत कांग्रेस के निर्देशानुसार पूर्व विधायक अमिता भूषण अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से हर घर झंडा और माइ-बहिन मान योजना को घर घर पहुंचा रही हैं. वहीं संगठनात्मक तौर पर स्थानीय नेता बूथ दर बूथ बैठक कर अपनी सांगठनिक गतिविधियों को धार दे रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर से भी कार्यक्रमों और गतिविधियों की समीक्षा की जा रही है. पिछले दो दिनों में ग्रामीण इलाकों के रजौरा, जिनेदपूर, कैथ, कुशमाहौत आदि पंचायत में सांगठनिक बैठक हुई है. दूसरी तरफ राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव किम ने सूजा, कैथ, वीरपुर आदि जगहों पर माइ बहिन मान योजना के तहत सैकड़ों महिलाओं का पंजीकृत किया. श्रीमती भूषण ने एक तरफ जहां वीरपुर के पकडी गांव में महिला स्वरोजगार हेतु लगाई गई सेनेटरी मशीन का निरीक्षण किया वहीँ मोहनपुर गांव में स्थानीय कार्यकर्ताओं की एक बैठक में भी शामिल हुईं. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह,श्रीकांत राय, धर्मराज सहनी, पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पोद्दार, असगर इमाम, सुरेंद्र महतो,आर्यन राज, राम भरोसा यादव,आनन्द प्रेम,अमित कुमार, संजीव सिंह, नीरज तांती, अभय कुमार, अमित कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, सुधीर राय आदि लोग काफी सक्रिय दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है