बखरी. राजद एमएलसी उर्मिला ठाकुर द्वारा विधान परिषद् में गढपुरा को जिला बनाने की मांग से राजनैतिक हलचल तेज हो गई है. इधर मंगलवार को देर शाम बखरी के विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित होकर स्थानीय पुरानी दुर्गा स्थान चौक पर प्रस्ताव की प्रति को जलाया. दर्जनों की संख्या में जुटे लोगों ने बखरी को जिला बनाने की मांग के सर्मथन में तथा विधान पार्षद के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई. इससे पूर्व श्रीविश्वबंधु पुस्तकालय के वाचनालय कक्ष में बखरी जिला बनाओ अभियान समिति की विस्तारित बैठक सम्पन्न हुई. समिति के संयोजक अजय साहु की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला प्रवक्ता पूर्व पार्षद सिधेश आर्य ने कहा कि लगभग तीन दशक पूर्व बने बखरी अनुमंडल को अपग्रेड कर इसे जिला बनाने की मांग बिल्कुल न्यायोचित है.
भौगोलिक व आर्थिक दृष्टिकोण से बखरी को जिला बनाने की मांग
भौगोलिक तथा आर्थिक दृष्टिकोण से भी बखरी अनुमंडल को जिला में अपग्रेडेशन किये जाने से क्षेत्र की बहुत बड़ी दलित-वंचित और अति पिछड़े वर्ग की आबादी तक सरकार की विकास योजनाओं का लाभ सुगमतापूर्वक पहुंचाया जा सकेगा. उन्होंने राजद एमएलसी उर्मिला ठाकुर द्वारा विधान परिषद् में गढपुरा को जिला बनाने की मांग को अतार्किक करार देते हुए इसे हास्यास्पद बताया. जन पहल के संयोजक विकास वर्मा ने कहा कि राजद एमएलसी द्वारा बखरी के बजाय गढपुरा को जिला बनाने की बात करना क्षेत्र की जनता के साथ भद्दा मजाक है.अधिवक्ता गौरव केसरी ने कहा कि जो जनप्रतिनिधि जिला बनाने के विरोध में जायेगा,उसे जनता का कोप झेलना ही पड़ेगा.पूर्व मुख्य पार्षद व जदयू नगर अध्यक्ष कुमारी संगीता राय ने राजद एमएलसी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधियों का विरोध होना चाहिए.जो जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही हों. भाजपा नगर अध्यक्ष कामिनी कंचन के अनुसार, तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बखरी को जिला बनाने की बात कही थी.सरकार द्वारा इस बाबत ग्रुप ऑफ मिनिस्ट्रर्स भी बनाया था.जिसने बखरी को जिला बनाने की अनुशंसा की गई थी.लोजपा(रामविलास)के प्रखंड अध्यक्ष पंकज पासवान ने कहा कि बखरी को जिला बनाया जाना क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक है.मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजू कुशवाहा के कहा बखरी को जिला बनाने की मांग का सर्मथन सम्पूर्ण नगर परिषद् की जनता करती है.जदयु जिला महासचिव जवाहर राय के अनुसार,बखरी विधायक को भी अपनी स्थिति इस मामले में स्पष्ट करनी चाहिए. बैठक में बखरी को जिला बनाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाने,मानव श्रृंखला बनाने सहित विभिन्न निर्णय लिये गये.बैठक में सदस्यों ने एमएलसी उर्मिला ठाकुर के कृत्य के खिलाफ सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया. मौके पर सुभाष सिंह परमार, संजय सलिल, प्रो.आनंदचंद्र झा, संजय सिंह राठौड़,निकेत सिंह राठौड़,विकाश मिश्रा, अनुभव आनंद, प्रिंस सिंह परमार, कृष्ण मोहन चौधरी, गौतम सिंह राठौड़, दिनेश केसरी, रामदयाल केसरी, छोटू केसरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

