15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंडर-14 और 19 में पटना व अंडर-17 में तिरहुत प्रमंडल की टीम बनी विजेता

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार, पटना तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में गांधी स्टेडियम बेगूसराय में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडल) विद्यालय कबड्डी बालिका खेल प्रतियोगिता के चौथे और अंतिम दिन सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए.

बेगूसराय. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार, पटना तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में गांधी स्टेडियम बेगूसराय में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडल) विद्यालय कबड्डी बालिका खेल प्रतियोगिता के चौथे और अंतिम दिन सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए. अंडर 14 के पहले सेमीफाइनल में मुंगेर प्रजामंडल की टीम ने रोमांचक मुकाबले में तिरहुत प्रमंडल को 32 के मुकाबले 30 अंक से हराकर फाइनल में प्रवेश किया वहीं दूसरे सेमीफाइनल में पटना ने दरभंगा को 41 के मुकाबले 20 अंक से हराकर फाइनल में स्थान बनाया. फाइनल मुकाबले में पटना ने मुंगेर को 37 के मुकाबले 28 अंक से हराकर विजेता करने का गौरव प्राप्त किया। पटना टीम की ओर से अंजलि और कुमारी जाह्नवी ने शानदार रेड और डिफेंस से अपनी टीम को जीत दिलाई. अंडर 17 के पहले सेमीफाइनल में मुंगेर ने सारण को 41 के मुकाबले 17 अंक से हराकर फाइनल में जगह बनाई जबकि दूसरे सेमीफाइनल में तिरहुत ने कोशी को 40 के मुकाबले 12 अंकों से हराकर फाइनल में स्थान बनाया. फाइनल मुकाबले में तिरहुत ने मुंगेर टीम को रोमांचक मैच में 32 के मुकाबला 29 अंक से हराकर फाइनल का खिताब जीता. अंडर 19 के पहले सेमीफाइनल में पटना ने मुंगेर को 29 के मुकाबले 24 अंक से जबकि दूसरे सेमीफाइनल में सारण ने कोशी को 41 के मुकाबले 35 अंक से हराकर फाइनल में स्थान बनाया. फाइनल मैच में पटना ने सारण को 33 के मुकाबला टाई संघ से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया. मैच के पश्चात जिला खेल पदाधिकारी श्री श्याम कुमार सहनी ने अंडर 14,17 तथा 19 के विजेता,उप विजेता तथा तृतीय स्थान के टीम के खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान किया. इस अवसर पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा नियुक्त अंतरराष्ट्रीय कबड्डी रेफरी श्यामनंदन सिंह उर्फ पन्नालाल,राणा रणजीत सिंह के साथ मौजूद अन्य रेफरी एवं सेलेक्टर्स अंकिता कुमारी,नव्या कुमारी और मो. इसराफिल को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी ने आयोजन को सफलतापूर्वक कराने हेतु सभी टीम के खिलाड़ियों, टीम मैनेजर, कोच, रेफरी और सेलेक्टर्स के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा की खेल समाज को जोड़ने का सबसे बड़ा माध्यम है खेल में कोई जाति धर्म नहीं होता है. खेल को सिर्फ खेल भावना से खेलने से खिलाड़ी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है वर्तमान समय में बिहार सरकार ने खिलाड़ियों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है. जिसके माध्यम से खिलाड़ी आगे बढ़कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने विजयी टीम के खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की. इस अवसर पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने कहा कि बेगूसराय जिले में चार दिवसीय इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के पश्चात चयनित खिलाड़ी बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर के विद्यालय खेल प्रतियोगिता में करेंगे. आयोजन में सहयोग हेतु सभी खिलाड़ियों,रेफरी, कोच, शारीरिक शिक्षक के प्रति खेल विभाग बेगूसराय आभारी है. आयोजन को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार, रंधीर कुमार, कन्हैया भारद्वाज, ब्रजेश कुमार, संदीप कुमार, मणिकांत, शशिकांत कुमार, चिरंजीव ठाकुर, रौशन राय, सोनू झा, अमरेश अंशु, प्रिंस कुमार, शालिनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी,बबिता कुमारी,पिंकी कुमारी,पल्लवी कुमारी, सहित अन्य शिक्षक/शिक्षिका का सहयोग प्राप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel