23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना की टीम ने बीएसएसए को 2-0 से हराया

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरौनी खेल गांव यमुना भगत स्टेडियम में आयोजित 12 दिवसीय 72वां राज्य स्तरीय मोइनुल हक पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन भव्य समारोह के बीच हुआ.

तेघड़ा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरौनी खेल गांव यमुना भगत स्टेडियम में आयोजित 12 दिवसीय 72वां राज्य स्तरीय मोइनुल हक पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन भव्य समारोह के बीच हुआ. रविवार को हुए उद्घाटन सत्र का प्रथम मैच पुल ए ग्रुप का पटना एवं बीएसएसए( खेल प्राधिकरण बिहार) की टीम के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों ने शानदार खेल प्रदर्शन कर खेलप्रेमियों को खूब रोमांचित किया. पूरे मैच के दौरान पटना की टीम बीएसएसए की टीम पर हावी रही और पटना टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 10 आरिफ सिद्धकी ने 22वां मिनट में पहला गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाया. इसके बाद पटना टीम के खिलाड़ी गोल करने का कोई मौका छोड़ नहीं रहे थे. इसी दौरान पटना टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 02 ईश्वर चन्द्र ने 36 वां मिनट में दूसरा गोल करके अपनी टीम को अजेय बढ़त दिला दिया. वहीं मैच में वापसी के लिए बीएसएसए की टीम संघर्ष करती देखी गई लेकिन मैच समाप्ति तक टीम के खिलाड़ियों को कोई मौका नहीं मिला और इस तरह उद्घाटन सत्र के पहले मैच में पटना की टीम 2-0 से विजयी हुई. पूरे मैच में निर्णायक की भूमिका में अमन कुमार, सुनील कुमार, नवीन कुमार एवं दिनेश गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और निर्विवाद फैसले दिये. वहीं मैच में लाल जर्सी में पटना की टीम और बुलु जर्सी में बीएसएसए( खेल प्राधिकरण बिहार) की टीम के खिलाड़ी खेल रहे थे. वहीं उद्घाटन सत्र के मैच का शुरूआत मुख्य अतिथि एसडीएम तेघड़ा राकेश कुमार, बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी मनोज सिंह, एस इम्तियाज हुसैन ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत मैच का शुरूआत किया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार ने कहा तेघड़ा प्रखंड का यमुना भगत स्टेडियम मैदान का रख रखाव और सुविधा व्यवस्था को लेकर लगातार राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन करता आ रहा है. इसी का प्रतिफल है कि यमुना भगत स्टेडियम को सरकारी स्तर के बड़े बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन की मेजबानी दी जा रही है. उन्होंने कहा खेल में असीम संभावनाएं है. और तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र प्रतिभाओं से भरा है. आवश्यकता है बच्चों को उनकी इच्छा अनुसार आगे बढ़ने के लिए सही मार्गदर्शन का. प्रथम सत्र का मैच सुबह सात बजे खेला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

वैभव सूर्यवंशी

क्या बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी की टीम इंडिया में होगी एंट्री?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel