बेगूसराय. सारी सुविधा अगर उपलब्ध हो और सुविधाओं का प्रबंधन यदि व्यवहारिक रुप से न हो तो कई तरह की परेशानी खड़ी हो जाती है.ऐसा ही कुछ हाल सदर अस्पताल में ब्लड जांच केंद्र का है. एक ओर जहां बेगूसराय का सदर अस्पताल मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित किया जा चुका है, वहीं अब भी अस्पताल परिसर में मूलभूत व्यवस्थाओं की भारी अनदेखी देखने को मिल रही है। अस्पताल में पैथोलॉजी लैब (ब्लड जांच घर) को पोस्टमार्टम रूम के ठीक बगल में शिफ्ट किए जाने से मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार, ब्लड जांच कराने के लिए रोज भारी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचते हैं. लेकिन जांच केंद्र पोस्टमार्टम हाउस के समीप होने के कारण कई बार शव आने पर अफरा-तफरी और भय का माहौल बन जाता है. जांच कराने आई महिलाओं ने बताया कि शव के आने के बाद न केवल दुर्गंध से परेशानी होती है, बल्कि कई बार उन्हें लाइन छोड़कर वापस लौटना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने अस्पताल प्रशासन से मांग की है कि ब्लड जांच केंद्र को तत्काल किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, ताकि मरीजों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

