18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दनौली फुलबड़िया स्टेशन पर कोसी एक्सप्रेस के रुकते ही खुशी से झूम उठे यात्री

बरौनी-कटिहार रेल खंड के दनौली फुलवडिया रेलवे स्टेशन पर गुरूवार से कोसी एक्स्प्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया.

बलिया. बरौनी-कटिहार रेल खंड के दनौली फुलवडिया रेलवे स्टेशन पर गुरूवार से कोसी एक्स्प्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया. इस ट्रेन के पहली बार दनौली फुलबडि़या स्टेशन पर रूकने से स्थानीय लोगों में खुशी देखते बन रही थी. कोसी एक्स्प्रेस के पहुंचने से पूर्व ही स्टेशन विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुकेश यादव के नेतृत्व में सैकडों लोग फूल-माला लेकर स्टेशन पहुंच गये. ज्यों ही कोसी एक्स्प्रेस दनौली फुलवडिया स्टेशन पर रूकी लोगों ने फूल-माला से ट्रेन के चालक एवं गार्ड का स्वागत माला पहनाकर किया. संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुकेश यादव, विधायक सत्तानंद संबुद्ध उर्फ़ ललन यादव, जदयू नेता सह पूर्व प्रत्याशी अमर कुमार सिंह ने ड्राइवर, गार्ड एवं स्टेशन मास्टर को गुलदस्ता देकर एवं मिठाई खिला कर अपनी खुशी का इजहार किया. वहीं उपस्थित लोगों के बीच मिठाई बांटी गयी. इस ऐतिहासिक पल के गवाह लोग खुशी से झूम रहे थे. लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी. इस दौरान संघर्ष समिति द्वारा यत्रियों से टिकट लेकर यात्रा करने की बार-बार अपील की जा रही थी. मौके पर पूर्व मुखिया विनोद गुप्ता, संजीत दास, राजा गुलाब यादव, चतुर्भुज यादव, राजेंद्र यादव, राजमणि यादव, रामेश्वर दास, मुखिया प्रतिनिधि मनोज चौधरी, अधिवक्ता मणिशंकर यादव, राजेश अंबष्ट, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरबिंद यादव, दिनेश सहनी, मुरारी भारद्वाज, जितेंद्र साह, अफताब आलम, महबूब आलम, मो जैदी, नीरज यादव, पंचायत समिति सदस्य गजेंद्र यादव, देवरंजन सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel