13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना मौसम बारिश से धान की फसल हुई बर्बाद

बिना मौसम बरसात होने से किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. तीन दिनों से हो रहे झमाझम बारिश से खेतों में कटे हुए धान का फसल बर्बाद हो रहा है.

भगवानपुर. बिना मौसम बरसात होने से किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. तीन दिनों से हो रहे झमाझम बारिश से खेतों में कटे हुए धान का फसल बर्बाद हो रहा है. वहीं रबी फसल बुआई को लेकर तैयार हुए खेतों में जलजमाव की स्थित बन गई है. जिसके वजह से सरसों, आलू व मक्का फसल की बुआई प्रभावित हो रहा है. खासकर पके हुए धान के फसल को लेकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंची हुई है. क्षेत्र के किसानों का कहना है कि हमलोग उधार व कर्ज लेकर कड़ी मेहनत करके खेतों में फसल उगाते हैं. ठंड का मौसम हो या तपती धूप हो, दिन रात एक करके फसल तैयार करते हैं. बावजूद फसल कटाई के समय मौसम की बेरुखी के कारण कटे हुए धान की फसल खेतों में बर्बाद होने को है. वहीं लगातार हो रहे बारिश के कारण रबी फसल बुआई पर भी ग्रहण लग रहा है. बताते चलें कि क्षेत्र में 25 प्रतिशत ही अभी तक आलू, मक्का व सरसों की बुआई हुई है. इस समय बारिश होने से अब रबी फसल की बुआई भी प्रभावित हुआ है. इसको लेकर पासोपुर गांव निवासी किसान शंभू तांती, राजीब सहनी, नीतेश कुमार, भगवानपुर निवासी विक्रम कुमार, अविनाश कुमार डब्लू, संजय कुमार पहलवान, चुरामनचक निवासी निर्वाण प्रसाद यादव, पाली निवासी सरोज सिंह सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि बिन मौसम बारिश होने के वजह से तैयार हुए धान का फसल बुरी तरह प्रभावित हो गया. वहीं रबी फसल की बुआई में भी ग्रहण लग गया. क्षेत्र के किसानों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि स्थल निरीक्षण कर पीड़ित किसानों को फसल क्षतिपूर्ति के लिए सरकारी सहायता दिया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel