ePaper

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर धर्म-जाति से ऊपर उठकर मतदान करने का लिया संकल्प

25 Jan, 2026 9:04 pm
विज्ञापन
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर धर्म-जाति से ऊपर उठकर मतदान करने का लिया संकल्प

कारगिल भवन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन अपर समाहर्ता ब्रजकिशोर चौधरी की अध्यक्षता में किया गया.

विज्ञापन

बेगूसराय. कारगिल भवन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन अपर समाहर्ता ब्रजकिशोर चौधरी की अध्यक्षता में किया गया. इसका शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया. इसके बाद उपस्थित पदाधिकारियों व मतदाताओं द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के संदेश को सुनाया गया. अपने संदेश में उन्होंने सभी योग्य नागरिकों से मतदाता बनने की अपील की. साथ ही उन्होंने विगत वर्ष बिहार में संपन्न एसआइआर कार्य को सफलतापूर्वक व पारदर्शी ढंग से संपन्न होने का उल्लेख करते हुए इसे भारत निर्वाचन आयोग के प्रति मतदाताओं के बढ़ते विश्वास का प्रतीक बताया. इसके उपरांत अपर समाहर्ता द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी गयी. इसके माध्यम से निष्पक्ष, स्वतंत्र व निर्भीक मतदान के महत्व पर बल दिया गया. इसके पश्चात उपनिर्वाचन पदाधिकारी द्वारा एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिले में मतदान प्रतिशत, मतदाताओं की संख्या व मतदाता सूची से संबंधित महत्वपूर्ण आंकड़े साझा किये गये. अंत में अपर समाहर्ता ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों, कर्मियों एवं युवाओं से अपने-अपने क्षेत्र में योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए सहयोग करने की अपील की तथा देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने का अनुरोध किया. वहीं खोदावंदपुर प्रतिनिधि के अनुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इसमें धर्म, जाति, संप्रदाय से ऊपर उठकर मतदान कार्य में भाग लेने का संकल्प लिया गया. प्रखंड मुख्यालय में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा के अलावे प्रखंड व अंचल कर्मियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मतदाता जागरूकता से जुड़े तख्तियां अपने हाथों में लिए लोगों को मतदान कार्य में निश्चित रूप से अपनी भागीदारी निभाने का संदेश दिया. बीडीओ ने कहा कि वयस्क नागरिक को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिये और दूसरे वोटरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिये. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है. बताते चलें कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोगों ने धर्म, जाति, संप्रदाय से ऊपर उठकर मतदान कार्य में भाग लेने और किसी भी प्रलोभन में नहीं आने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
MANISH KUMAR

लेखक के बारे में

By MANISH KUMAR

MANISH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें