15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ससुराल जा रहे बुजुर्ग को हाइवा ने कुचला, मौत

जिले की सड़कों पर तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. आज भी गुप्ता-लखमिनियां बांध पर तेज रफ्तार हाइवा से कुचलकर एक बुजुर्ग की मौत हो गयी.

बेगूसराय. जिले की सड़कों पर तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. आज भी गुप्ता-लखमिनियां बांध पर तेज रफ्तार हाइवा से कुचलकर एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र में डुमरी के समीप की है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी पंचायत-दो स्थित जिल्ला पुनर्वास के रहने वाले राम अवतार शर्मा के पुत्र ब्रह्मदेव शर्मा (65) के रूप में की गयी है. वे अपने ससुराल बीहट जा रहे थे, इसी दौरान पीछे से आ रहे हाइवा ट्रक ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग रहा था, जिसे पकड़ कर लोगों ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया. इसके बाद इस सिंगल सड़क से ट्रक के गुजरने पर रोक लगाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही सीओ तथा सिंघौल एवं रिफाइनरी थानाध्यक्ष ने समझा-बुझाकर तीन घंटे बाद जाम हटवाया. सिहमा के स्थानीय नगर पार्षद प्रतिनिधि राघव कुमार ने बताया कि ब्रह्मदेव शर्मा बाइक से रिश्तेदार के यहां श्राद्ध क्रम में शामिल होने के लिए बीहट जा रहे थे. इसी दौरान डुमरी के समीप बलिया की ओर से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने कुचल दिया, जिससे मौत हो गयी. मौत से आक्रोशित लोगों ने जब सड़क जाम कर दिया और इस बांध के रास्ते बड़े वाहनों को गुजरने की मांग पूरी करवाने के लिए वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़ गये. ज्ञात ह कि उक्त गुप्ता-लखमिनियां बांध सिंगल सड़क है. लेकिन यहां से प्रत्येक दिन सैकड़ों ट्रक तेज गति से गुजर रहे हैं, जिसके कारण हादसा होते रहता है. बांध किनारे रहने वाले लोग सहमे हुए हैं. मौत का पोस्टमार्टम रिपोर्ट जल्दी नहीं मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel