बेगूसराय. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जी.डी. कॉलेज इकाई ने गुरुवार को कॉलेज प्रशासन की लापरवाही और विद्यार्थियों की लगातार अनदेखी के विरोध में एक विस्तृत ज्ञापन प्रधानाचार्य बी नारायण प्रसाद को सौंपा. संगठन ने सात प्रमुख बिंदुओं पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है. एनएसयूआई कॉलेज अध्यक्ष श्याम सुन्दर कुमार ने कहा कि कॉलेज प्रशासन से कई बार निवेदन किया गया कि विद्यार्थियों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, किंतु दुर्भाग्यवश अब तक समस्याओं का कोई ठोस समाधान नहीं हुआ है. कॉलेज परिसर में स्वच्छता की स्थिति दयनीय है, विभागों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, और छात्रों की शैक्षणिक समस्याएँ अनसुलझी पड़ी हैं. हम चाहते हैं कि जी.डी. कॉलेज एक आदर्श शिक्षण संस्थान बने, न कि उपेक्षा का केंद्र. श्याम सुंदर ने कहा कि कॉलेज में छात्र संघ चुनाव शीघ्र करवाया जाना आवश्यक है. छात्र संघ लोकतंत्र की जड़ है जहां छात्रों की आवाज़ प्रशासन तक पहुंचती है. चुनावों में देरी करना छात्रों के अधिकारों का हनन है. इसके अलावा कॉलेज परिसर में व्याप्त कचरा, अस्वच्छ शौचालय और विभागीय गंदगी तत्काल सफ़ाई की मांग किया. एनएसयूआई की महिला प्रतिनिधि अदिति कुमारी ने कहा कॉलेज में छात्राओं के लिए सुरक्षित और स्वच्छ माहौल होना आवश्यक है. कई विभागों में स्वच्छता की स्थिति चिंताजनक है. साथ ही, कॉलेज में खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों का नियमित आयोजन होना चाहिए ताकि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा मिले. एनएसयूआई के प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि यदि कॉलेज प्रशासन द्वारा इन मुद्दों पर त्वरित संज्ञान नहीं लिया गया, तो छात्र संगठन चरणबद्ध तरीके से विरोध कार्यक्रम आयोजित करेगा. एनएसयूआई के ज़िला महासचिव प्रिंस कुमार ने कहा कि संगठन का उद्देश्य टकराव नहीं, बल्कि कॉलेज के शैक्षणिक वातावरण का पुनर्गठन है ताकि हर विद्यार्थी गर्व से कह सके कि हम जी.डी. कॉलेज के विद्यार्थी हैं. इस मौक़े पर सौरव कुमार, प्रिंस कुमार,रोहित कुमार, श्वेता कुमारी, अंकित कुमार, पूर्णिमा मंडल, शिवानी कुमारी सहित कई छात्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

