नावकोठी. पुलिस ने महेशवाड़ा पंचायत के बभनगामा के कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गिरफ्तार बदमाश बभनगामा के रमेश सिंह उर्फ गोलकी सिंह का पुत्र चिकू कुमार है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस महकमा के साथ साथ ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. उस पर नावकोठी थाने में आधा दर्जन से अधिक हत्या का प्रयास, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने बताया कि थाना कांड संख्या 55/19, 43/20, 6/21, 37/21, 67/21, 134/21, 122/25, 147/21 के तहत हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, रंगदारी मांगने का मामला दर्ज है. वह पुलिस को चकमा देकर लंबे समय से फरार चल रहा था. सूचना मिली कि वह अपने अन्य साथियों के साथ घर से उत्तर गाछी में बैठा हुआ है. सूचना के सत्यापन हेतु थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार,विश्वजीत कुमार तथा सशस्त्र बल के जवान ने नाकेबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के उपरांत उसे न्यायालय में उपस्थापित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

