बखरी. बिहार सरकार में मंत्री व बांकीपुर से लगातार चौथी बार विधायक बने नितिन नवीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर भाजपाइयों ने हर्ष व्यक्त किया है. पार्टी के जिला प्रवक्ता पूर्व पार्षद सिधेश आर्य ने कहा कि युवा मोर्चा में प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय महामंत्री सहित विभिन्न राज्यों में संग़ठन प्रभारी के रूप में बेहतर चुनावी परिणाम देने वाले नितिन नवीन को राष्ट्रीय फलक पर नेतृत्व करने का मौका देकर पार्टी ने युवाओं पर एक बार फिर से भरोसा जताया है. निश्चित रूप से इसका बेहतर परिणाम संग़ठन को मिलेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी की बागडोर नितिन नवीन के कुशल व युवा हाथों में सौंप कर पार्टी ने उनके जनसेवा के प्रति अटूट निष्ठा व राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रति समर्पण का सम्मान किया है. अपितु भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और इसमें सामान्य कार्यकर्ता भी राष्ट्रीय नेतृत्व तक पहुंच सकता है.इधर नितिन नवीन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर नगर मंडल अध्यक्ष कामिनी कंचन, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पाठक, रामशंकर पासवान,अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद राम, केशव मिश्रा, कृष्णमोहन चौधरी, प्रियांशु रघुवंशी, अंकित सिंह, मुकेश मिश्रा आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

