23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में निशांत को स्वर्ण व रोहित को रजत पदक

नेपाल के काकरविता झापा में आयोजित 11 वी अंतराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 2025 का आयोजन झापा इंडोर स्टेडियम में किया गया.

बेगूसराय. नेपाल के काकरविता झापा में आयोजित 11 वी अंतराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 2025 का आयोजन झापा इंडोर स्टेडियम में किया गया.इस प्रतियोगिता में कुल 11 देशों ने शिरकत किया. इस प्रतियोगिता में भारत देश के 16 राज्यों के 95 खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता में भाग लिया. भारतीय 95 सदस्य टीम में बेगूसराय के 4 प्रतिभागी भी शामिल थे.भारतीय टीम के कोच गोविन्द कुमार ने बताया कि बेगूसराय को 1 स्वर्ण, 1 रजत एवं 2 कांस्य पदक प्राप्त हुए. पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों में कैडेट बालक वर्ग में निशांत कुमार ने अंडर 55 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया . जूनियर बालक वर्ग में शिवांशु सुमन अंडर 67 किलो भार एवं सचिन कुमार अंडर 50 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक अर्जित किया. सीनियर बालक वर्ग में रोहित कुमार अंडर 60 किलो भार वर्ग में रजत पदक पर कब्ज़ा जमाया. इस मौके पर देर रात रेल्वे स्टेशन पर खिलाड़ीयों के आते ही जिला कराटे संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा, डायनामिक एनजीओ के अध्यक्ष शिला देवी एवं जिला कराटे संघ के उपाध्यक्ष खुशबू कुमारी, अचीवर्स संस्थान के सचिव गोपाल कुमार, रत्नेश कुमार, अनिल यादव, ललटून कुमार सिंह एवं राजेंद्र कुमार चौधरी ने खिलाड़ियों का स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel