बीहट (बेगूसराय). बीहट के चांदनी चौक के पास एनएच-31 पर सिमरिया की ओर जाने वाली लेन में गुरुवार की सुबह एक तेज रफ्तार डाक पार्सल कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान बरौनी-2 मधुरापुर वार्ड-11 स्थित घटकिंडी दुर्गा स्थान निवासी अरुण यादव की 40 वर्षीया पत्नी विभा देवी और 20 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही एफसीआइ थानाध्यक्ष विनीत कुमार, एसआइ अभिषेक कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और कंटेनर और बाइक को जब्त करने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच को जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि सड़क पर छाई गिरे होने से आये दिन हादसे हो रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह के करीब साढ़े छह बजे जीरोमाइल की ओर से एक बाइक पर सवार गोलू कुमार और उसकी मां विभा देवी आ रहे थे. उसी दौरान पैदल सड़क पार कर रही महिला से टकराने से बाइक सवार दोनों मां-बेटे असंतुलित होकर सड़क पर गिर गये, तभी पीछे से आ रहे डाक पार्सल कंटेनर की चपेट में आ गये. इस घटना के बाद लोगों ने पीछा कर कुछ ही दूरी पर कंटेनर को पकड़ लिया और चालक यूपी निवासी अनिल कुमार यादव के साथ मारपीट भी की. बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

