15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में मतदान के दौरान तैनात किये गये थे 25 हजार से अधिक पुलिस बल

जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई.

बेगूसराय. जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. जिले में कुल 69.87 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो मतदाताओं की सक्रिय एवं जागरूक भागीदारी का प्रतीक है. यह बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम तुषार सिंगला ने कही. उन्होंने बताया कि बेगूसराय जिले में कुल 21,36,737 मतदाता थे, जिनमें पुरुष मतदाता 11,34,376, महिला मतदाता 10,02,323 तथा 38 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल थे. सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 14,93,032 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 7,49,629 (66.08 प्रतिशत), महिला मतदाताओं की संख्या 7,43,395 (74.17 प्रतिशत) तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 8 (21.05 प्रतिशत) रही. उन्होंने कहा कि जिले में कुल 2,537 मतदान केंद्र स्थापित किए गये. जिनमें से 22 पिंक मतदान केंद्र, 07 यूथ मतदान केंद्र एवं 07 पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र बनाए गये थे. सभी मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ एवं पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. मतदान के दौरान लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गगयी, जिसकी मॉनिटरिंग जिला नियंत्रण कक्ष एवं सभी निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा की गयी. जिले में कम्युनिकेशन कंट्रोल रूम, मीडिया मॉनिटरिंग सेल, वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम एवं जीपीएस ट्रैकिंग कंट्रोल रूम स्थापित किए गए थे, जहां से मतदान की सतत निगरानी की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला द्वारा मतदान के दौरान लगातार सभी विधानसभा क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा एवं सुव्यवस्था की समीक्षा की गयी. निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान लगभग 25,000 से अधिक पुलिस बल एवं सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel