बलिया. थाना क्षेत्र के तुलसी टोल गांव में मंगलवार को दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की ओर से लगभग आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया है. दिये गये आवेदन में तुलसी टोला निवासी नागेश्वर यादव के पुत्र कैलू यादव ने बताया है कि फंटूश यादव, राहुल यादव, संतोष यादव के द्वारा मारपीट एवं गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसको लेकर 19 लोगों को नामजद भी किया है. वहीं घायल का इलाज बलिया पीएचसी में कराया गया है. जबकि दूसरे पक्ष से सहदेव यादव के पुत्र नवीन कुमार ने नीतीश यादव, मूलचंद यादव सहित 14 लोगों को नामजद किया है. जबकि घायल का इलाज बलिया पीएचसी में कराया है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. दोनों पक्षों की ओर से थाने में आवेदन दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है