10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ आंदोलन की दी चेतावनी

शनिवार को विधायक सूर्यकांत पासवान ने मृतक झाबङ राय के घर पहुंचे और संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी ली.

बखरी. शनिवार को विधायक सूर्यकांत पासवान ने मृतक झाबङ राय के घर पहुंचे और संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी ली. स्थानीय लोगों ने विधायक को बताया कि रात्रि करीब एक बजे पुलिस ने घर में जबरन घुसकर चार लोगों को पकड़ ले गयी. विधायक सुर्यकांत पासवान ने पुलिस द्वारा किये गये एफआइआर और चार नामजद लोगों की गिरफ्तारी को अनुचित ठहराते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है. विधायक ने कहा कि बखरी पुलिस अपनी नाकामी छुपाने के लिए निर्दोष लोगों को फंसाकर उसे जेल भेज रही है. इतनी तत्परता अगर पहले दिखाती तो झाबङ राय की हत्या नहीं होती. विधायक ने थाना से पुलिस अभिरक्षा में अपराधी के फरार होने की घटना में दोषी पुलिस कर्मी को चिन्हित नहीं करने अथवा किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिये. अब हमलोग चुप नहीं बैठेंगे. मुहर्रम पर्व के बाद बढते अपराध के खिलाफ जनता के साथ अनुमंडल कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे. इस दौरान विधायक के साथ पूर्व मुख्य पार्षद सरिता साहू, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुरेश सहनी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel