बलिया. थाना क्षेत्र के एन एच 31 स्थित सदानंदपुर ढाला के समीप जयंती पेट्रोल पंप पर शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों के द्वारा गोलीबारी की घटना का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद सूचना मिलते ही बलिया डीएसपी नेहा कुमारी, थानाध्यक्ष विकास कुमार राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छान बीन शुरू कर दी है. पुलिस पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच के साथ पंप कर्मियों से गहन पूछताछ की है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि शनिवार को दोपहर बाद दो लड़के पंप पर बाइक में पेट्रोल देने पहुंचे. पेट्रोल कम देने को लेकर दोनों लड़के नौजल मैन से उलझ गये. शोर सराबा सुन पंप कर्मी इकट्ठा हो गये. जिसे देख दोनों लड़के वहां से चले गये. थोड़ी देर बाद दोनों लड़के कई लड़कों के साथ पंप पर पहुंच कर हवाई फायरिंग की. जिससे पंप कर्मियों में दहशत फैल गयी. इस घटना की सूचना पंप कर्मियों द्वारा पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर पंप कर्मियों से पूछताछ की है. साथ ही पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. ताकि बदमाशों की पहचान हो सके. इस गोलीबारी की घटना से पंप कर्मियों में दहशत व्याप्त है. पुलिस बदमाशों की पहचान में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है