बेगूसराय. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलमिल गांव में रविवार की देर रात एक मानसिक रूप से बीमार एक महिला ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतका सुनीता देवी (45 वर्ष) रामबहादुर तांती की पत्नी थी. वार्ड नंबर-6 की निवासी थी. मौत से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से लाश को कुएं से निकालकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. सुनीता देवी करीब डेढ़ साल से मानसिक रूप से बीमार थीं. उसका इलाज कई डॉक्टरों के पास चल रहा था, लेकिन उनकी स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ. इस वजह से परिवार के सदस्य दिन-रात उनके साथ रहते थे. करीब 15 दिन पहले उसके ससुर रामदेव तांती का निधन हुआ था. श्राद्ध कर्म के बाद सभी रिश्तेदार अपने-अपने घर चले गये थे. रात करीब एक बजे सुनीता देवी घर से बाहर निकल गयी. उनके पति राम बहादुर तांती को नींद खुलने पर उसकी अनुपस्थिति का पता चला. उन्होंने पत्नी की खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. सुबह तक उसकी तलाश जारी थी. इसी दौरान गांव के एक व्यक्ति शिव मंदिर के पास कुएं से जल लेने गया और कुएं में महिला की लाश देखी. इसकी सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दी गयी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. सरपंच प्रतिनिधि मो आजाद ने बताया कि सुनीता देवी का इलाज चल रहा था, लेकिन उसकी मानसिक स्थिति में सुधार नहीं हुआ. प्राथमिक जांच में आत्महत्या की आशंका जतायी जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

