नावकोठी. प्रखंड 20 सूत्री समिति की बैठक विमर्श कक्ष में मंगलवार को आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता मुकेश कुमार तथा संचालन मुकेश कुमार सिंह ने किया. सदस्यों ने राजस्व, आइसीडीएस, मनरेगा, खाद्य आपूर्ति, बिजली, पीएचइडी, श्रम प्रवर्तन, कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, मनरेगा, आवास सहित अन्य विभाग की समस्याओं से अवगत कराया. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों के आधार कार्ड तथा वोटर आइडी कार्ड में नाम में अशुद्धि से वंचित होना पड़ रहा है. शिविर लगाकर सुधार की बात रखा. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत विक्रेताओं के द्वारा थंब इम्प्रेशन लेने के बाद भी खाद्यान्न आपूर्ति नहीं देने का मामला तुल पकड़ा. पीएचसी में दंत चिकित्सक के रहने के बावजूद मरीजों को समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. आमसभा कराये बिना विभिन्न पंचायत में स्वास्थ्य विभाग तथा स्थानीय मुखिया द्वारा आशा का चयन किया गया है. रजाकपुर में नलजल योजना आपूर्ति में पंप संचालक को विगत तीन माह से मानदेय का भुगतान नही किया गया है.लेबरा चौर में लटके बिजली तार को दुरूस्त करने, देवपुरा कृषि फीडर में जले ट्रांसफार्मर बदलने, बिजली कट जाने के बावजूद विभाग द्वारा बिजली बिल भेजे जाने का मामला उठा. मनरेगा से आंगनबाड़ी सेंटर पर शौचालय निर्माण कराने. समसा के करैटांड़ महादलित मुहल्ला में नल जल योजना के तहत जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन नहीं बिछाने की बात उठा. समसा करैटांड़ में सड़क निर्माण कराने का मामला उठा.पहसारा बगरस मुख्य पथ से अतिक्रमण मुक्त कराने, स्कूल में संवेदक द्वारा सफाई कर्मचारियों को सफाई सामग्री विगत कई महीने से सफाई सामग्री आपूर्ति नहीं किये जाने से स्कूल के शौचालय आदि की नियमित सफाई नही किया जाता है.राजस्व विभाग द्वारा परिमार्जन, खारिज दाखिल आदि कार्य नजराना के बिना नहीं होना का मामला उठा. अनुसूचित प्राइमरी स्कूल पहसारा में दो दो न्यू प्राइमरी स्कूल टैग कर देने से छात्र, छात्राओं को बैठने हेतु जगह की काफी किल्लत का मामला उठा. मौके पर बीडीओ चिरंजीव पांडेय, सीओ सूरज कुमार, सीडीपीओ मोनिका रानी,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मेघा वर्मा, एमओ स्वाति, बीपीआरओ निधि प्रिया, बीएओ ओमप्रकाश यादव, पीओ पंकज कुमार, बीपीएम मनोरंजन कुमार, जेई नीरज कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हिमांशु, बीइओ अनिल कुमार चौधरी,पशु पालन रणवीर कुमार,शुभाकर मिश्रा, विश्वनाथ दास, हरिनंदन जायसवाल, दीपक कानू, ललन गुप्ता, अजित कुमार, राधाकृष्ण पंडित, जयजय राम महतो, मो आफताब, शंकर राय, श्याम महतो आदि ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है