मटिहानी. आगामी मतगणना को लेकर मटिहानी थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है. गुरुवार को मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी, खोरमपुर, छितरौर, चाक, सैदपुर, रामपुर सहित विभिन्न गांवों में पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व मटिहानी थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने किया. उनके साथ एसएसबी की कंपनी, थाना के अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. पुलिस बलों ने क्षेत्र के मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों एवं बाजार क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की. थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मतगणना के दौरान एवं उसके बाद किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है. संवेदनशील इलाके पर विशेष नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि मतगणना के पश्चात किसी भी प्रकार का विजय जुलूस निकालना प्रतिबंधित रहेगा, क्योंकि अभी भी आचार संहिता प्रभावी है. उन्होंने लोगों से प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस उत्सव में सभी की जिम्मेदारी है कि क्षेत्र में शांति, सौहार्द और भाईचारा बना रहे. मतगणना के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद है और लगातार निगरानी रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

