नावकोठी. थाना क्षेत्र के रजाकपुर में विवाहिता ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतका श्याम सुन्दर पासवान की 25 वर्षीया पत्नी रेखा देवी है.घटना सोमवार की देर रात की बतायी गयी है.घटना के बारे में उसके ससुर रघुनी पासवान तथा सास गरभी देवी ने बताया कि खाना पीना खाकर रात में सब सो गये.सुबह जानकारी मिली कि उसकी पुत्रबधू ने खुदकुशी कर ली.उसके पुत्र श्याम सुन्दर पासवान मजदूरी करने दूसरे राज्य गये हुए हैं. उसकी पत्नी रेखा देवी अपने तीन बच्चों के साथ अलग रहते थी. सुबह में पता चला कि उसने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है.इसकी जानकारी बच्चों को भी नहीं हो सकी. चूंकि घटना के वक्त सभी बच्चे सोये हुए थे. परिजनों ने पास पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी दी.ऐसा प्रतीत होता है कि सोमवार की शाम में पति-पत्नी में फोन पर कुछ कहा सुनी हुआ हो.सुबह जब तीनों बच्चे रुपेश, चन्दन और प्रीति ने देखा तो उसकी करुण चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. घटना की सूचना मिलने पर थाने के सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सहित सशस्त्र बलों ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. इधर उसके मायके वाले भी पहुंच गये हैं.सामाचार प्रेषण तक किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं दर्ज हो पायी है.पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

