13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कई ट्रेनों के परिचालन रूट में बदलाव, तो कई ट्रेनें रहेंगी रद्द

नान इण्टरलॉक कार्य के उपरान्त 26 सितम्बर, 2025 को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया जायेगा.

बरौनी. परिचालनिक सुगमता हेतु मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जं-डोमिनगढ़ (04 किमी.) तीसरी लाइन की कमीशनिंग तथा गोरखपुर-नकहा जंगल (05 किमी) दोहरीकरण की कमीशनिंग हेतु 22 सितम्बर, 2025 को प्री-इण्टरलॉक एवं 23 से 26 सितम्बर, 2025 तक नान इण्टरलॉक कार्य हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नानुसार किया जायेगा. नान इण्टरलॉक कार्य के उपरान्त 26 सितम्बर, 2025 को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया जायेगा. इस कार्य के पूर्ण होने से डोमिनगढ़ में होने वाले ट्रेनों के विलम्बन में कमी आयेगी. दशहरा, दीपावली एवं छठ पूजा के पूर्व इस कार्य के पूर्ण होने से आगामी त्यौहारों में ज्यादा विशेष गाड़ियों का संचलन सम्भव होगा. तीसरी लाइन के निर्माण एवं दोहरीकरण से लाइन क्षमता में वृद्धि होगी एवं मांग के अनुरूप गाड़ियां अधिक संख्या में तीव्र गति से चलाई जा सकेंगी. यात्री गाड़ियों का संचलन और अधिक सुचारू रूप से होगा, समय पालन में सुधार होगा. इसके साथ ही इस रेलखंड पर खुलने वाली मालगाड़ियों के संचलन समय में भी कमी आयेगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने पूरी जानकारी दी है.

रद्द की जाने वाली ट्रेनें : गाड़ी सं 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुडी स्पेशल 24 सितंबर 2025 को रद्द, गाड़ी सं 04653 न्यू जलपाईगुडी-अमृतसर स्पेशल 26 सितंबर 2025 को रद्द, गाड़ी सं 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 27 सितंबर 2025 को रद्द, गाड़ी सं 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस 29 सितंबर 2025 को रद्द, गाड़ी सं 15047 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस 25 एवं 27 सितंबर 2025 को रद्द, गाड़ी सं 15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस – 23 एवं 26 सितंबर 2025 को रद्द, गाड़ी सं 15049 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस 24 एवं 28 सितंबर 2025 को रद्द, गाड़ी सं 15050 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस 24 एवं 27 सितंबर 2025 को रद्द, गाड़ी सं 15051 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस – 26 सितंबर 2025 को रद्द, गाड़ी सं 15052 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस 25 सितंबर 2025 को रद्द, गाड़ी सं. 15077 कामाख्या-गोमती नगर एक्सप्रेस – 23 सितंबर 2025 को रद्द, गाड़ी सं 15078 गोमती नगर-कामाख्या एक्सप्रेस 22 सितंबर 2025 को रद्द, गाड़ी सं 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस 26 सितंबर 2025 को रद्द, गाड़ी सं 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस 27 सितंबर 2025 को रद्द, गाड़ी सं 26501 पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 23.09.25 से 26 सितंबर 2025 तक, गाड़ी सं 26502 गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस 23 सितंबर 2025 से 26 सितंबर 2025 तक, गाड़ी सं 55040 बढ़नी-नरकटियागंज पैसेंजर 20 सितंबर 2025 से 28 सितंबर 2025 तक, गाड़ी सं 55095 नरकटियागंज-गोरखपुर कैण्ट पैसेंजर 20 सितंबर 2025 से 28 सितंबर 2025 तक, गाड़ी सं 55098 गोरखपुर कैण्ट-नरकटियागंज पैसेंजर 21 सितंबर 2025 से 29 सितंबर 2025 तक, गाड़ी सं 55097 नरकटियागंज-गोरखपुर कैण्ट पैसेंजर 22 सितंबर 2025 से 30 सितंबर 2025 तक, गाड़ी सं 55047 नरकटियागंज-गोरखपुर कैण्ट पैसेंजर 22 सितंबर 2025 से 30 सितंबर 2025 तक, गाड़ी सं 55048 गोरखपुर कैण्ट-नरकटियागंज पैसेंजर 22 सितंबर 2025 से 30 सितंबर 2025 तक, गाड़ी सं 55039 नरकटियागंज-बढ़नी पैसेंजर 23 सितंबर 2025 से 01 अक्तूबर 25 तक, गाड़ी सं 55096 गोरखपुर कैण्ट-नरकटियागंज पैसेंजर 23 सितंबर 2025 से 01 अक्तूबर 25 तक, गाड़ी सं 15203 बरौनी-लखनऊ जं एक्सप्रेस 25 सितंबर 2025 को रद्द, गाड़ी सं 15204 लखनऊ जं-बरौनी एक्सप्रेस 26 सितंबर 2025 को रद्द, गाड़ी सं. 15530 आनन्द विहार-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस 25 सितंबर 2025 को रद्द एवं गाड़ी सं. 15529 सहरसा-आनन्द विहार जनसाधारण एक्सप्र 24 सितंबर 2025 को रद्द रहेगी. बरौनी होकर गुजरने वाली तीस से अधिक ट्रेन रद्द रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel