22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेघड़ा एसडीओ ने मध्य विद्यालय दनियालपुर का किया औचक निरीक्षण, मिलीं कई अनियमितताएं

तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार ने सोमवार को मध्य विद्यालय दनियालपुर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में विद्यालय की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक स्थिति की गहनता से जांच की गयी.

तेघड़ा. तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार ने सोमवार को मध्य विद्यालय दनियालपुर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में विद्यालय की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक स्थिति की गहनता से जांच की गयी. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले बच्चों के वर्ग कक्ष में पहुंचकर स्वयं उन्हें प्रकाश संश्लेषण के बारे में पढ़ाया. इसके पश्चात उन्होंने पूरे विद्यालय परिसर का विस्तार से निरीक्षण किया. इस दौरान सभी शिक्षकों से उनकी उपस्थिति, पढ़ाई के स्तर एवं दैनिक पठन-पाठन की व्यवस्था पर चर्चा की गयी. निरीक्षण में यह तथ्य सामने आया कि कुछ शिक्षक अगले दिन पढ़ाए जाने वाले पाठ का पूर्व संधारण नहीं कर रहे थे. इस पर एसडीओ तेघड़ा ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि शैक्षणिक गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों से मेरा गहरा लगाव है और इनमें किसी भी प्रकार की अनियमितता स्वीकार्य नहीं होगी. इसके साथ ही उन्होंने मध्याह्न भोजन योजना की भी गुणवत्ता की जांच की, जहां भोजन की स्थिति संतोषजनक नहीं पायी गयी. इस पर उन्होंने प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जो भी बच्चे इस विद्यालय में पढ़ते हैं उनके हक का हनन किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अंतिम चेतावनी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि वे पुनः विद्यालय का औचक निरीक्षण करेंगे और यदि अगली बार भी लापरवाही या अनियमितता पायी गयी तो सीधी कार्रवाई की जायेगी. इस औचक निरीक्षण से विद्यालय प्रशासन में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गयी है तथा शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापक को शैक्षणिक और प्रशासनिक सुधार के लिए कड़े निर्देश दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel