गढ़पुरा. गढ़पुरा प्रखंड के सोनमा में शराब पीने से मना करने पर पति के द्वारा पत्नी को जलाकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार की देर रात की बतायी जा रही है. मृतका की पहचान सोनमा मृतका की पहचान सोनमा वार्ड 10 निवासी जितेंद्र दास की करीब 22 वर्षीया पत्नी जूली कुमारी के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पाकर पहुंची बखरी पुलिस ने नशे में धुत पति को गिरफ्तार कर लिया. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. घटना के संबंध बताया गया कि लगभग दो साल पूर्व भोला दास के पुत्र जितेंद्र की शादी बखरी थाना क्षेत्र के शकरपुरा के जूली के साथ हुई थी. जितेंद्र गांव में ही रहकर मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है. बताया गया कि जितेंद्र शराब का आदी है, जिसके कारण वह घर में खर्च नहीं देता था. इसको लेकर पति-पत्नी में बराबर विवाद होता था. किसी तरह जूली अपने 10 माह के पुत्र का पालन-पोषण कर रही थी. बताया जा रहा है कि मंगलवार को भी शराब पीने के कारण दोनों पति-पत्नी में विवाद हुआ था. पति-पत्नी के बीच विवाद की जानकारी मिलने पर जूली के ननिहाल गढ़पुरा थाना के दुनही गांव से मामा और मामी उसको बुलाने सोनमा आए थे, लेकिन जितेंद्र ने उसे जाने नहीं दिया. बताया गया कि घटना से पूर्व मृतका ने इसकी सूचना डायल 112 को भी दी थी. इधर, घर में आग की लपटे एवं चिल्लाने की आवाज सुन लोग मृतिका के घर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतका के रिश्तेदार का कहना है कि जितेंद्र बराबर शराब पिता था. मंगलवार को भी वह शराब के नशे में था. शराब पीने से मना करने पर वह जूली को जलाकर मार दिया जबकि कुछ लोगों का कहना है कि शराब पीने को लेकर बराबर दोनों पति-पत्नी में विवाद हुआ करता था. इसी से आजीज होकर जूली ने आत्महत्या कर ली. इधर, बखरी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका के रिश्तेदार लखपति दास के द्वारा आवेदन दिया गया है दिये गये आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

