15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मालीपुर के युवक के साथ मारपीट, इलाज के दौरान हुई मौत

थाना क्षेत्र के सीमावर्ती रामपुर में पुरानी रंजीश में मारपीट की घटना में घायल युवक की मौत ईलाज के क्रम में हो गया.

गढ़पुरा. थाना क्षेत्र के सीमावर्ती रामपुर में पुरानी रंजीश में मारपीट की घटना में घायल युवक की मौत ईलाज के क्रम में हो गया. मृत युवक की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मालीपुर पंचायत के टेंगरहा निवासी मो अख्तर का 22 वर्षीय पुत्र मो इम्तियाज के रूप में की गई है. घटना 4 नवंबर की रात की बताई गई. घटना के संबंध में मृतक का बड़ा भाई मो शमीम ने बताया कि मेरा छोटा भाई काठमांडू नेपाल में चप्पल फैक्ट्री में काम करता था. वह चुनाव में वोट डालने के लिए 3 नवंबर की शाम में घर आया था. उसके बाद वह 4 नवंबर की देर शाम करीब 8 बजे गांव के बगल के ही हसनपुर रामपुर मस्जिद के इमाम के यहां ताबीज बनवाने के लिए गया था. इसी दौरान रामपुर मस्जिद के इमाम साहब का भाई और अन्य लोगों के द्वारा लाठी डंडा से मारपीट कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उसके बाद इस घटना की सूचना पाकर परिवार और मोहल्ला के लोग बगल स्थित रामपुर गांव पहुंचकर घायल को इलाज के लिए हसनपुर ले गया. इम्तियाज की स्थिति गंभीर होते देख डाक्टर उसे बेगूसराय रेफर कर दिया. वहां गुरुवार के दिन करीब तीन बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मारपीट की घटना के बारे में बताया गया कि मोहर्रम के दिन रामपुर के मुस्लिम लड़कों के साथ टेंगराहा के कुछ मुस्लिम लड़कों ने मारपीट किया था. इसी रंजीश को लेकर रामपुर मस्जिद मोहल्ला जाने के बाद इसके साथ बेरहमी के साथ मारपीट किया गया था. इधर मृतक का शव गांव पहुंचते ही आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के समीप सड़क पर शव को रखकर गढ़पुरा हसनपुर पथ को जाम कर दिया. बाद में बखरी के निवर्तमान विधायक सूर्यकान्त पासवान एवं अन्य लोगों के समझाने के बाद आक्रोशित लोग सड़क से हटे. हसनपुर थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है एवं मामले की तहकीकात किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel