तेघड़ा. तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवटोलिया गांव में प्रेमिका द्वारा अपने परिजन संग मिलकर पड़ोस के ही अविवाहित प्रेमी युवक का हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवटोलिया गांव वार्ड 12 की बतायी जा रही है. वहीं मृत युवक की पहचान नप तेघड़ा वार्ड 12 निवासी विजय महतो का लगभग 21 वर्षीय अविवाहित तीन भाइयों में छोटा पुत्र रौशन कुमार उर्फ बमभोली के रूप में हुआ है. युवक की मौत की सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया. वहीं घटना की सूचना के बाद तेघड़ा थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जा में लेकर कानूनी प्रक्रिया उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया एवं पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजन को सौंप दिया. वहीं तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में पीड़ित पिता के द्वारा दिये आवेदन के आलोक में प्रेमिका लगभग 23 वर्षीय सोनी कुमारी सहित नामजद सात आरोपितों में नवटोलिया वार्ड 12 निवासी स्व सोनेलाल महतो के दो पुत्र अशोक महतो एवं बबलूू महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि अन्य नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के संबंध में पीड़ित परिजन और ग्रामीणों ने बताया कि नवटोलिया गांव पड़ोसी लगभग 23 वर्षीय विवाहिता तीन बच्चे की मां सोनी कुमारी से मृत युवक लगभग 21 वर्षीय रौशन कुमार उर्फ बमभोली का लगभग डेढ़ वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसको लेकर दोनों परिवार के बीच तनाव भी हुआ था और पंचायत होने के बाद रोशन कुमार विवाहिता प्रेमिका से दूर हो गया और पंचायत के बाद रौशन अपने रिश्ते को भूल चुका था और प्रेमिका से काफी दूरी थी. बावजूद आरोपित प्रेमिका सोनी द्वारा रोशन कुमार को फोन करके तंग तबाह करती थी और प्रेमी के ऊपर शादी करने का दबाव बना रही थी. लेकिन रोशन कुमार प्रेमिका से दूरी बनाते हुए शादी के पक्ष में नहीं था. इसी से परेशान होकर लड़की ने अपने परिजन संग मिलकर युवक की हत्या की साजिश रच डाली. जानकारों के मुताबिक आरोपित प्रेमिका सोनी कुमारी की शादी लगभग छह साल पहले हुई थी. जिसे तीन बच्चे हैं और लगभग दो वर्षों से वह अपने ससुराल नहीं जाकर अपने मायके तेघड़ा नवटोलिया वार्ड 12 में ही रह रही थी. लोगों के अनुसार युवक को 27 अप्रैल की सुबह प्रेमिका सहित परिजनों ने मिलकर जमकर पिटाई की और जहर खिलाकर कर घर के बाहर छोड़ दिया. बदहोश हालत में युवक को पड़ा देखकर आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए दोपहर लगभग तीन बजे मोटरसाइकिल पर लेकर बरौनी लाइफ लाइन अस्पताल जा रहे थे. इसी क्रम में रास्ते में ही युवक की मौत हो गयी. युवक की हत्या करने के बाद आरोपित प्रेमिका और उसके परिजन ने आत्महत्या का रूप देने के प्रयास का लोगों में चर्चा है. मृतक के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी, जांच में जुटी पुलिस वहीं मृत युवक के पिता विजय महतो ने तेघड़ा थाना में आवेदन के माध्यम से उपरोक्त बातों की पुष्टि करते है. बताया है कि 26 अप्रैल की शाम प्रेमिका सोनी कुमारी अपने गोतिया चाचा मन्टुन महतो की पत्नी के मोबाइल से मेरे बेटे को फोन कर बातचीत करने का प्रयास किया. मेरा बेटा फोन पर गाली गलौज कर फोन काट दिया. जिसकी शिकायत सोनी कुमारी ने अपने घर वाले से की और 26 अप्रैल के शाम को ही बबलू महतो अपने तीन भाइयों के साथ नवटोलिया वार्ड के 12 मेरे घर पर पहुंचे और पिस्टल दिखाते हुए गाली-गलौज कर बेटे को समझा दो नहीं तो मार देंगे. कह कर चला गया. वहीं 27 अप्रैल सुबह लगभग 09 बजे के आसपास रौशन उर्फ बमभोली अपने घर से बाइक से दवा लाने के लिए तेघड़ा बजार निकला. जिसके बाद मृतक की मां ने फोन कर अपने पति को कहा कि रौशन उर्फ बमभोली को बबलू महतो, मोहन महतो, अशोक महतो, गुड्डू महतो सभी पुत्र स्व सोनेलाल महतो, सोनी कुमारी एवं निकेश कुमार सभी नवटोलियां वार्ड 12 में मिलकर अपने घर के सामने मार कर गिरा दिया है जिसे घर लाये हैं, लेकिन वह उल्टी कर रहा है. फिर मेरे परिवार के लोग रौशन कुमार उर्फ बमभीली को बरौनी लाइफ लाइन अस्पताल इलाज के लिए ले जा रहे थे कि फुलवड़िया रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. तेघड़ा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

