7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : सुनो गौर से दुनिया वालों…गीत पर झूमे लोग

Begusarai News : सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मंझौल अनुमंडल अंतर्गत शताब्दी मैदान में जयमंगलागढ़ महोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ.

बेगूसराय/मंझौल. सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मंझौल अनुमंडल अंतर्गत शताब्दी मैदान में जयमंगलागढ़ महोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ. शताब्दी मैदान में आयोजित जयमंगलागढ़ महोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरूआत प्रभात फेरी के आयोजन से की गयी. जहां निजी विद्यालयों, सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ प्रशासनित पदाधिकारियों ने भाग लिया. प्रभात फेरी मंझौल शताब्दी मैदान से होते हुए सत्यारा चौक तक गयी. जिसके बाद पुनः मंझौल शताब्दी मैदान पहुंचकर इसका समापन किया गया. पदाधिकारियों द्वारा अनुमंडल मंझौल अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ दो दिवसीय जयमंगलागढ़ महोत्सव हुआ संपन्न

इसके बाद अनुमंडल मंझौल अंतर्गत शताब्दी मैदान में जयमंगलागढ़ महोत्सव पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का उद्घाटन डीएम तुषार सिंगला, चेरियाबरियारपुर विधायक राजवंशी महतो ने संयुक्त रूप से किया गया. उद्घाटन उपरांत डीएम ने सभी स्टॉलों का बारी-बारी से निरीक्षण किया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, अनुमंडल पदाधिकारी मंझौल, भूमि सुधार उप समाहर्ता मंझौल, नजारत उप समाहर्ता किशन कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा राजकुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी नेहा कुमारी, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी समेत अन्य मौजूद थे.

महोत्सव के दौरान 15 विभागों के लगाये गये स्टॉल

जयमंगलागढ़ महोत्सव के दौरान शताब्दी मैदान मंझौल में कुल 15 विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये थे. जिसमें स्वास्थ्य विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, शिक्षा विभाग, जिला आपूर्ति शाखा, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, उद्योग विभाग, जीविका, कृषि, ग्रामीण विकास विभाग, जिला पंचायती राज विभाग, सामाजिक सुरक्षा , समेकित बाल विकास योजना निदेशालय आदि शामिल थे. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 100 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया. स्टाल निरीक्षण के क्रम मे विभिन्न विभागों के लाभुकों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं का लाभ भी वितरित किया गया. जिसमें स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित आयुष्मान कार्ड योजना के 5 लाभुक को आयुष्मान कार्ड दिया गया, ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना के 7 लाभुकों को आवास स्वीकृति पत्र दिया गया. सात लाभुक को आवास पूर्ण करने पर प्रतिकात्मक चाभी भी दिया गया, सामाजिक सुरक्षा कोषांग अंतर्गत संचालित अंतर्ररजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के एक लाभुक को एक लाख रुपये का सांकेतिक चेक दिया गया एवं निशक्त विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना अंतर्गत दो लाभुक को दो लाख रुपए का सांकेतिक चेक दिया गया एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग अंतर्गत संचालित संबल योजना के तहत दो लाभुक को बैटरी चलित ट्राई साइकिल दी गयी.

इंडियन आइडल फेम सिरसा की प्रस्तुति ने सबका मन मोहा

सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभ उद्घाटन डीएम तुषार सिंगला, चेरियाबरियारपुर विधायक राजवंशी महतो, पूर्व मंत्री समाज कल्याण मंजू वर्मा, जदयू अध्यक्ष रूदल राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सर्वप्रथम स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी. जिसमें दामिनी मिश्रा ने शास्त्रीय संगीत एवं मैथिली गीत की प्रस्तुतीकरण की गयी जिसे लोगों ने खूब सराहा. इसके बाद लोक गायिका अपूर्व प्रियदर्शी ने अपनी सुरीले गीतों से समा बांध दिया. प्रकाश मल्लिक के हीप हॉप डांस ग्रुप बेगूसराय के जबरदस्त डांस परफार्मेस पर लोगों की खूब तालियां बजीं. इसके बाद गायक राकेश राज सोनू द्वारा गाए गीत सुनो गौर से दुनिया वालों…ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. अंत में इंडियन आइडल फेम सिरसा की मधुर आवाज रात भर कार्यक्रमों में आये लोगों को बांधे रखा.

कार्यक्रम को सफल बनाने वाले पदाधिकारी हुए सम्मानित

कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले पदाधिकारियों को डीएम ने सम्मानित किया. सम्मान पाने वालों में अनुमंडल पदाधिकारी मंझौल, भूमि सुधार उपसमाहर्ता मंझौल, नजारत उपसमाहर्ता बेगूसराय किशन कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला समान्य शाखा राजकुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी नेहा कुमारी, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी चेरीयाबारीयारपूर एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

बिहार के विकास में बेगूसराय का योगदान अहम : डीएम

डीएम ने कहा कि बिहार लगातार विकास की गति पर चला रहा है. जिसमें बेगूसराय जिला का भी अहम योगदान है. सभी उपस्थित लोगों को जयमंगलागढ़ स्थान एवं इस महोत्सव के महत्त्व का उल्लेख करते हुए सभी को संबोधित किया गया. डीएम ने इस क्षेत्र के आध्यात्मिक विरासत का वर्णन करते हुए यहा के लोगों के जिला के विकास मे किए जा रहे सहयोग की बात कहीं साथ ही सभी को शुभकामनाएं दी एवं आगे इसी तरह इस महोत्सव को और भी भव्य तरीके से आयोजन करने की भी बात कही गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel