बेगूसराय. राज्य के कई हिस्से में इन दिनों नशा खुरानी गिरोह काफी सक्रिय हुआ है. नतीजा है कि सड़क या रेल मार्ग से सफर करने वाले यात्रियों को अपना निशाना बना रहे हैं. कुछ इसी तरह की घटना पटना से बेगूसराय के लिए एक बस में सवार यात्री के साथ घटी है. जो बेगूसराय के बदले नशे की हालत में पूर्णिया पहुंच गये. नगर थाना क्षेत्र के ललित नगर निवासी गौतम कुमार मंगलवार की शाम पटना से खुलने वाली एस बस में सवार होकर बेगूसराय के लिए चले. उक्त यात्री बताते हैं कि पटना से खुलने के बाद रास्ते में एक जगह बस खाना खाने क लिए रूकी. उसके बाद वहां से बस बेगूसराय के लिए खुल गयी. मुसरीघरारी तक मुझे याद रहा कि मैं बस में यात्रा कर रहा हूं. उसके बाद मुझे पता नहीं चला कि मैं कहां हूं और मेरे साथ क्या हुआ है.
मोबाइल, गले की चेन, अंगुठी व पर्स में रखे चार हजार रुपये गायब
इस क्रम में उक्त यात्री के साथ नशा खुरानी गिरोह ने नशा खिलाकर उसके पास से मोबाइल, गले की चेन,अंगुठी व पर्स में रखे चार हजार रुपये निकाल लिए. उक्त गिरोह ने सिर्फ इतना ही नहीं किया उक्त यात्री को बेहोशी की अवस्था में पूर्णिया जा रही बस में दो स रुपये का टिकट कटाकर उसे बैठा दिया. बाद में जब उक्त यात्री को होश आया तो उसे लगा कि मैं तो दूसरे जगह आ गया हूं. बाद में उक्त यात्री को पुन: पूर्णिया से बेगूसराय के लिए भेजा गया. जहां परिजन उक्त यात्री को लेकर सदर अस्पताल में इलाज कराया. बाद में नगर थाने की पुलिस को सूचना दी गयी. जिसके बाद पुलिस की टीम बस स्टैंड पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. अब सवाल यह उठता है कि बस में भी नशाखुरानी गिरोह सक्रिय है और बस में कार्यरत कर्मियों को इसकी भनक क्यों नहीं लग पाती है. यह गंभीर सवाल जांच का जहां विषय बना हुआ है वहीं अब बस में यात्रा करने वाले यात्रियों के बीच भी दहशत का माहौल देखा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है