बेगूसराय. महंत राम जीवन दास महाविद्यालय विष्णुपुर बेगूसराय में एएलएस आइएएस कोचिंग नई दिल्ली के तत्वावधान में कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेगूसराय के जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने में भाषा बाधक नहीं है. हमें अन्य भाषाओं को भी जानना चाहिये. अगर हमारे अंदर कुछ करने का जज्बा है तो हम अवश्य सफल होंगे. मुख्य अतिथि मटिहानी विधायक सह सचेतक सत्ता रूढ़ दल एवं महाविद्यालय शासी निकाय के अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि कोई कार्य छोटा नहीं होता है. बशर्ते हम काम को ईमानदारी से करें. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमित, प्रो नवल किशोर झा, प्रो करिश्मा कुमारी एवं डॉ रवीन्द्र कुमार मुरारी के द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया. अपने स्वागत संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय में होना गौरव की बात है. निश्चित रूप से इसका लाभ हमारे छात्र एवं छात्राओं को प्राप्त होगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ए एल एस पटना संस्थान के प्रमुख अमिय रंजन ने कहा कि इस संस्थान का उद्देश्य है बच्चों को सही और सटीक मार्गदर्शन देना. मुख्य वक्ता एवं पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रहे मनीष कुमार गौतम ने कहा कि हमें यह सोचना चाहिए कि कोई कार्य हम क्यों कर रहे हैं. जब तक हमें अपना लक्ष्य नहीं पता हो हम सही तरीके से अपनी तैयारी को अंजाम तक नहीं पहुंचा सकते हैं. उन्होंने बच्चों को विस्तारपूर्वक तरीके से अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण की भावना को जागृत रखते हुए लक्ष्य के प्रति हमेशा अग्रसर रहने को कहा. उन्होंने कहा कि बेगूसराय की मिट्टी बहुत ही उर्वर है. यहां से बहुत लोग देश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासनिक पद पर है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकास विद्यालय के निदेशक एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने कहा कि एएलएस कोचिंग संस्थान बेगूसराय में भी खुले, ताकि यहां के बच्चों के लिए लाभदायक हो. धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय शासी निकाय के सचिव प्रो अशोक कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. मंच संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रवीन्द्र कुमार मुरारी ने किया. स्वागत गान प्रो भीमशंकर चौधरी एवं उनके टीम द्वारा किया गया. इस अवसर पर एन सी सी 4 बिहार गर्ल्स बटालियन के कर्नल वी रविशंकर भी मौजूद रहे. महाविद्यालय के शिक्षकों में प्रो मणि भूषण सिंह, डॉ जनकनंदिनी, डॉ बबली कुमारी, प्रो सुरेंद्र कुमार, प्रो रविंद्र कुमार, प्रो अमृतेश कुमार, प्रो शीला कुमारी पासवान, प्रो कुमार श्याम किशोर रंजन, प्रो भोला सिंह, प्रो कन्हैया कुमार, प्रो सुरेंद्र कुमार, प्रो मिथुन कुमार सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कार्यालय सहायक हिमांशु कुमार, सुमन कुमार, अमर्त्य गौतम, आत्म प्रकाश, राहुल कुमार झा के साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, एनसीसी 4 बिहार गर्ल्स बटालियन एवं 9 बिहार बटालियन के कैडेट सहित 400 से अधिक छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

