नावकोठी. अंचल क्षेत्र के विभिन्न राजस्व ग्रामों में उत्पन्न भूमि विवाद के निबटारे को लेकर शनिवार को थाने में जनता दरबार का आयोजन किया गया.इसमें एक भी नया भूमि विवाद का मामला सुनवाई के लिए दर्ज नहीं किया गया तथा तीन पुराने मामले को निष्पादित किया गया. निष्पादित मामले में डफरपुर पंचायत के वृंदावन वार्ड संख्या 03 के रामसोगारथ सिंह व राम श्रेष्ठ सिंह,विष्णुपुर पंचायत के देवपुरा के अंजली देवी व रामा सहनी तथा बगरस थान सिंह के विजय पासवान व सुनीता देवी को दाखिल खारिज रद्द करने हेतु आवेदन करने का आदेश दिया गया है. जनता दरबार में कुल 06 मामले लंबित है.छतौना के रामनारायण महतो व मिथिलेश कुमार,अब्बूपुर के दामोदर महतो व सोनी देवी, रामनारायण महतो व मिथिलेश कुमार,चक्का के नारायण महतो व राजकुमार पोद्दार,शेखपुरा के सुखो तांती व मनोज पासवान आदि मामले की सुनवाई कर अगली तारीख मुकर्रर की गयी. मौके पर सीओ सूरज कुमार,थानाध्यक्ष दिनेश कुमार,अंचल कर्मी अमरजीत कुमार व फरियादी आदि मौजूद थे.वीरपुर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को भूमि बिवाद से संबंधित मामलों को निपटारा हेतु जनता दरवार आयोजन किया गया. इस संबंध में अंचलाधिकारी भाई वीरेंद्र ने बताया कि पुराने मामले नौ और नया दो कुल 11 मामलों में से तीन मामलों का आपसी समझौता के आधार पर निष्पादन किया गया. वहीं आठ मामलों को अगले सुनवाई तक के लिए स्थगित रखा गया. इस अवसर पर पुअनि ऋषिकेश भारद्वाज कर्मचारी राधेश्याम सहित दर्जनों फरियादी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

